Advertisment

हुमा कुरैशी की टी-शर्ट ने खींचा लोगों का ध्‍यान, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस का ये वायरल लुक देखा क्या.?

author-image
Bansal news

एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी की टी-शर्ट ने खींचा लोगों का ध्‍यान, उनका लुक हो गया वायरल
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी अपने वेट लॉस के चलते सुर्खियों में तो हैं ही अब उनका एयरपोर्ट लुक भी वायरल हो गया है। हाल ही में हुमा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया था। जहां वो व्‍हाइट टी-शर्ट और रिप्‍ड डेनिम जीन्‍स पहनी हुईं थी। उनका ये लुक बहुत ही कूल दिख रहा था। लेकिन जैसी ही वह मुड़ती हैं तो उनकी टीशर्ट को देखकर लोग हैरान हो गए। उन्‍होंने बैलेंसियागा ब्रांड की रिप्‍ड टीशर्ट पहनी थी जो बहुत ज्‍यादा ही फटी हुई थी। ऐसे में लोगों उनको ट्रोल कर दिया।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें