Huma Qureshi On Her Body-Shaming: फिल्म इंडस्ट्री में संघर्षो के साथ अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Actress Huma Qureshi) ने हाल ही में अपने बॉडी शेमिंग का सामना करने को लेकर दर्द बयां किया है। जिसमें कहा, संघर्ष के दिनो में उन्हें बॉडी को लेकर काफी ट्रोल किया था साथ ही भद्दी टिप्पणी भी झेलनी पड़ी।
20 की उम्र का दौर का दर्द की बयां
यहां पर इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कुरैशी ने अपने करियर और संघर्षों के दिनों को याद किया है जिसमें बताया कि, कैसे 20 साल की उम्र में बहुत ही बुरे दौर से गुजरी थीं उस दौरान पहले मैग्जीन कवर परइस तरह की बातें लिखी गई थी. साथ ही कुछ रिव्यूज में भी उनके शरीर पर टिप्पणी की गई थी।
साथ ही आगे बताया कि, लेख में उनके घुटनों को लेकर कमेंट किया जाता था वहीं पर उनके पहनावे के साथ ही फोटो को जूम करके देखते और शरीर के कुछ हिस्सों पर गोला बनाकर उस देखा जाता था और शेयर किया जाता था।
#InsideOutWithBarkhaDutt | Hailing from a Muslim conservative family to becoming a heart-throb, #HumaQureshi on growing up in Delhi, films, body shaming & #TarlaOnZEE5.
FIRST ACCESS FOR MOJO MEMBERS
Become A Mojo Story Member Now: https://t.co/GKPXLB9yVu@BDUTT @humasqureshi pic.twitter.com/E4dUd1sKdI
— Mojo Story (@themojostory) July 7, 2023
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कही बात
आगे अपनी कहानी बढ़ाते हुए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा कि, कैसे लोग अक्सर उन्हें वजन कम करने या लिपोसक्शन सर्जरी कराने की सलाह देते थे। साथ ही फिल्म के क्रिटिक के तौर पर उनके कमेंट मिले है। इसमें बताया कि, हुमा खूबसूरत चेहरे के साथ एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन शायद मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वजन 5 किलो ज्यादा है। जिसे सुनकर मुझे रोना आ जाता था।
पढ़ें ये खबर
Wimbledon Pre Quarter Finals: बोपन्ना-एब्डेन ने दिखाया कमाल, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर आएंगे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Deodhar Trophy: कोलकाता नाईट राइडर्स के नितीश राणा संभालेंगे देवधर ट्रॉफी में टीम की कमान