Advertisment

Mandla triple murder case update: जादू टोने के शक में किया बड़ा हत्याकांड, दो आरोपी हिरासत में

मंडला में हाल  में हुए ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है जहां बताया जा रही है की तीनों मर्डर केस 2 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Mandla triple murder case update: जादू टोने के शक में किया बड़ा हत्याकांड, दो आरोपी हिरासत में

मंडला। Mandla triple murder case updateमध्यप्रदेश के मंडला में हाल  में हुए ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है जहां बताया जा रही है की तीनों मर्डर केस 2 आरोपी गिरफ्तार वही मिली जानकारी के अनुसार पता चला की तीनों को मारने में जादू टोने के शक में की थी तीनों की हत्या। वही तीनों की हत्या पातादेही गांव के रहने वाले हैं दो आरोपी की थी। मोहगांव थाना पुलिस की कार्रवाई।Mandla triple murder case update

Advertisment

पूरा मामला

आपको बता दें यह खबर मध्यप्रदेश के मडला जिले से सामने आई जहां पर नबालिग लड़की समेत दादा और बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। वही पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार यानि की आज सुबह को स्थानिय लोगों ने 62 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 57 वर्षीय पत्नी और 12 वर्षीय पोती को मृत पाया। वही आज तीन लोगों क़ी निर्मम हत्या के मामले मे मंडला पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने हत्या की वजह बताते हुआ कहा की जादू टोने के शक मे क़ी थी तीनों क़ी हत्या की वही दोनों आरोपी पातादेहि गाँव के रहने वाले । कड़ी मेहनत के बाद पुलिस क़ो कुछ ही घंटो मे मिली सफलता और यह घटना मोहगाँव थाने के पातादेहि गाँव क़ी थी।Mandla triple murder case update

Advertisment
चैनल से जुड़ें