Advertisment

Pakistan News: पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट, मिल रही थी हमले की धमकी

Pakistan News: पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट, मिल रही थी हमले की धमकी, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
Pakistan News: पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट, मिल रही थी हमले की धमकी

Pakistan Nuclear Plant Explosion: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से खबर (Pakistan News) मिल रही है कि वहां एक न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट है, जहां यह विस्फोट हुआ है। हालांकि अभी हादसे की गंभीरता और जानमाल की हानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

विस्फोट का कारण अभी अनिश्चित

पडोसी मुल्क पाकिस्तान के जिस न्यूक्लियर प्लांट में यह हादसा हुआ है, वह पंजाब डेरा गाजी खान जिले में स्थित है।

यहां यह विस्फोट किन कारणों से हुआ है, यह पता नहीं चल पाया है। साथ ही यह भी निश्चित नहीं किया जा रहा है कि यह विस्फोट किस प्रकार तरह का था।

Advertisment

टीटीपी कई बार दे चुका है हमले की धमकी

बता दें कि पंजाब डेरा गाजी खान जिले में स्थित इस न्यूक्लियर प्लांट पर तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) कई बार हमला करने की धमकी दे चुका है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतया इस हादसे इस संगठन का हाथ हो।

अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेदारी

गौरतलब है कि  तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) साल 1212 से ही पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की धमकी देता आ रहा है।

हालांकि अभी तक इस संगठन की ओर कोई बयान या हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा नहीं आया है और न ही किसी और संगठन ने ऐसा दावा किया है।

Advertisment

चीन के सहयोग से बना है यहन्यूक्लियर प्लांट

डेरा गाजी खान में पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) ने 1970 में यूरेनियम अयस्कों की सांद्रता के लिए एक पायलट-स्केल संयंत्र पर काम शुरू किया था। 1989 में इसके विकास के लिए चीन के सहयोग समझौता हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से मंजूरी प्राप्त चीन-पाक परमाणु समझौते से विकसित इस न्यूक्लियर प्लांट में वर्तमान में चार इकाइयों CHASNUPP-I, CHASNUPP-II, CHASNUPP-III, और CHASNUPP-IV से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 

>> Aaj Ka Mudda: इमोशन से आस! सीएम शिवराज पब्लिक कनेक्ट के मास्टर, कमलनाथ भी लगातार दे रहे इमोशनल स्पीच

Advertisment

>> Balodabazar News: इस नगर पंचायत में गरबा पर प्रतिबंध लगाने लोगों ने सौंपा ज्ञापन, जानें क्‍या है वजह

>> SBI News: एसबीआई की नई सुविधा, घर बैठे करें नकदी निकासी और जमा, आज ही लें Mobile Handheld Device

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और पेरिस ओलंपिक का टिकट

न्यूक्लियर प्लांट विस्फोट, पाकिस्तान का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट, पंजाब डेरा गाजी खान न्यूक्लियर प्लांट, तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान, टीटीपी की धमकी, टीटीपी, न्यूक्लियर प्लांट, pakistan news, pakistan news in hindi, nuclear plant explosion, pakistan largest nuclear plant, punjab dera ghazi khan nuclear plant, tehreek-e-taliban-pakistan, ttp threat, ttp, nuclear plant

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें