Advertisment

Huawei Mate XTs: इंतजार हुआ खत्म, तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले फोन होगा लॉन्च, Apple और Samsung के उड़े होश

Huawei Mate XTs ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन 4 सितंबर 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। Kirin 9020 प्रोसेसर, ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल

author-image
Bansal news
Huawei Mate XTs: इंतजार हुआ खत्म, तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले फोन होगा लॉन्च, Apple और Samsung के उड़े होश

हाइलाइट्स

  • तीन बार मुड़ने वाला Huawei Mate XTs 4 सितंबर को लॉन्च होगा
  • ट्राई फोल्ड डिस्प्ले और दमदार Kirin 9020 प्रोसेसर से होगा लैस
  • Apple और Samsung को कड़ी टक्कर देगा Huawei का नया स्मार्टफोन
Advertisment

Huawei Mate XTs Ultimate Design Launch: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दुनिया में अब एक और बड़ा धमाका होने जा रहा है। चीन की टेक कंपनी Huawei ने अपने नए ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XTs Ultimate Design की लॉन्चिंग डेट तय कर दी है। कंपनी इसे 4 सितंबर 2025 को सबसे पहले चीन में पेश करेगी और इसके बाद ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी करेगी। यह फोन अपने डिजाइन और फीचर्स के साथ सीधा Apple और Samsung जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें- LPG cylinder price: LPG कमर्शियल सिलेंडर 51 रू हुआ सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं

तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले डिजाइन

Huawei Mate XTs का सबसे खास फीचर इसका ट्राई फोल्ड डिस्प्ले होगा। इसे आप एक नहीं बल्कि तीन बार मोड़ सकेंगे। मार्केट में अभी तक डुअल-फोल्ड फोन का ही क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन Huawei ने इसे और आगे बढ़ाते हुए यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले ऑप्शन देने की तैयारी कर ली है। इसके डिजाइन में वाइट लेदर बैक पैनल और गोल्डन एक्सेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बहुत प्रीमियम लुक देता है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1190"]publive-image Huawei Mate XTs Ultimate Design[/caption]

दमदार कैमरा सेटअप से होगा लैस

Huawei Mate XTs में बैक पैनल पर ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें चार कैमरा सेंसर होंगे जिनमें अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। डिजाइन के मामले में यह फोन पहले से मौजूद Huawei Mate XT सीरीज जैसा हो सकता है, लेकिन गोल्डन एक्सेंट्स और कलर ऑप्शंस के चलते इसमें अलग पहचान नजर आएगी। कंपनी इसे चार कलर वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी जिनमें ब्लैक, रेड, वाइट और पर्पल शामिल हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1127"]publive-image Huawei Mate XTs Ultimate Design Camera Setup[/caption]

Advertisment

लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ मिलेगा हाई-एंड परफॉर्मेंस

Huawei Mate XTs में नया Kirin 9020 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ग्राफिक्स पर काम करने वाले यूजर्स के लिए इसमें Maleoon 920 GPU का सपोर्ट मिलेगा। यह कॉम्बिनेशन इसे एक पावरफुल डिवाइस बना सकता है, जो हाई-एंड टास्क और गेमिंग के लिए भी स्मूद एक्सपीरियंस देगा।

publive-image

कनेक्टिविटी में किया गया बड़ा अपग्रेड

Huawei Mate XTs को कंपनी 16GB तक RAM और 256GB, 512GB और 1TB तक के स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। इस फोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से काफी अलग बनाएगा। कनेक्टिविटी और बैटरी बैकअप के मामले में भी यह स्मार्टफोन पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Maruti Celerio Price: सरकार कर रही है छोटी कारों पर GST घटाने की तैयारी, Celerio की गिरेगी कीमत, 56 हजार तक का फायदा

Advertisment

सरकार दिवाली से पहले छोटी कारों (Small Cars) पर GST में 10% की कटौती करने की योजना बना रही है। इससे Maruti Celerio के खरीदारों को लगभग 56,400 रुपये तक का सीधा फायदा मिलेगा। अभी छोटी कारों पर 28% GST और 1% पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Huawei Mate XTs Huawei foldable phone tri fold smartphone Huawei Mate XTs launch Huawei Mate XTs specs Huawei Mate XTs features Huawei Mate XTs price Huawei Mate XTs design Huawei Mate XTs camera Huawei Mate XTs processor Huawei Mate launch in india Huawei tri fold phone Huawei vs Samsung Huawei vs Apple foldable smartphone 2025 Huawei new launch Huawei Mate XTs Ultimate Design Huawei Mate XTs storage Huawei Mate XTs India launch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें