Advertisment

Zomato Platform Fee: सिर्फ 2 रुपये बढ़ाकर जोमैटो कमाएगा 15 करोड़ रुपये रोजाना, जानिए कंपनी का पूरा फीस गेम प्लान

Zomato Platform Fee: यूजर्स का कहना है कि जहां एक तरफ प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट और ऑफर्स कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म फीस

author-image
anurag dubey
Zomato Platform Fee: सिर्फ 2 रुपये बढ़ाकर जोमैटो कमाएगा 15 करोड़ रुपये रोजाना, जानिए कंपनी का पूरा फीस गेम प्लान

हाइलाइट्स 

  • 2 रुपये बढ़ाकर जोमैटो कमाएगा 15 करोड़ रुपये रोजाना
  • 10 रुपये चार्ज को बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है।
  • जोमैटो रोजाना लगभग 25 लाख ऑर्डर (Orders) पूरे करता है
Advertisment

Zomato Platform Fee: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) और क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकिट (Blinkit) की पेरेंट कंपनी एटरनल (Eternal) ने मंगलवार को प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का ऐलान किया। अब ग्राहकों से लिए जाने वाले 10 रुपये चार्ज को बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है। यह करीब 20% की बढ़ोतरी है।

Company Simplified – Zomato - FinShiksha : FinShiksha

सिर्फ 2 रुपये का फर्क, लेकिन मुनाफा बड़ा

भले ही बढ़ोतरी केवल 2 रुपये की है, लेकिन इसका असर बेहद बड़ा है। अनुमान है कि जोमैटो रोजाना लगभग 25 लाख ऑर्डर (Orders) पूरे करता है। ऐसे में कंपनी को प्लेटफॉर्म फीस से ही रोजाना लगभग 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। सालाना स्तर पर यह आय 180 से 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: अब बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म: Airtel का 929 रुपये वाला नया प्लान देगा 90 दिन की वैलिडिटी, 135GB डेटा और मुफ्त

Advertisment

प्लेटफॉर्म फीस का सफर

  • अगस्त 2023: पहली बार 2 रुपये फीस लागू

  • 2023 के अंत तक: बढ़कर 3 रुपये

  • जनवरी 2024: फीस 4 रुपये

  • दिसंबर 2023: अस्थायी तौर पर 9 रुपये

  • 2024 की शुरुआत: स्थायी तौर पर 10 रुपये

  • सितंबर 2025: अब बढ़कर 12 रुपये

यूजर्स क्यों हैं नाराज?

यूजर्स का कहना है कि जहां एक तरफ प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट और ऑफर्स कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म फीस लगातार बढ़ रही है। इससे ऑर्डर की कुल कीमत बढ़ जाती है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की है।

कंपनी का मुनाफा 

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर सिर्फ 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया। यह बढ़ोतरी ब्लिंकिट और अन्य कारोबारों में किए गए आक्रामक निवेश की वजह से संभव हुई।

Advertisment

Zomato Share Price Today | Buy Shares Online

क्या है Zomato का गेम प्लान?

जोमैटो धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर अपने रेवेन्यू को स्थिर करना चाहता है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी डिलीवरी चार्ज और सर्विस फीस को भी एडजस्ट कर सकती है ताकि लॉन्ग-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी (Long-term Profitability) बनी रहे।

अब बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म: Airtel का 929 रुपये वाला नया प्लान देगा 90 दिन की वैलिडिटी, 135GB डेटा और मुफ्त

Airtel New Plan: देशभर में लगभग 38 करोड़ ग्राहकों (Users) के साथ Airtel (एयरटेल) भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Zomato प्लेटफॉर्म फीस (Zomato Platform Fee) Zomato profit Zomato fee hike Blinkit parent Eternal Zomato daily orders Zomato revenue Zomato annual income Zomato users reaction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें