Advertisment

Top Hindi News Today: पुलिस मुख्यालय का आदेश, 25 सब इंस्पेक्टर और 137 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, शाजापुर में कार ने बाइक मारी टक्कर, 3 की मौत

Top Hindi News Today: रायबरेली की जनता के नाम सोनिया गांधी की भावुक चिट्ठी, MP में पटवारी भर्ती को सामान्य प्रशासन विभाग ने दी क्लीन चिट

author-image
Bansal news
Top Hindi News Today: पुलिस मुख्यालय का आदेश, 25 सब इंस्पेक्टर और 137 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, शाजापुर में कार ने बाइक मारी टक्कर, 3 की मौत

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए  गुरुवार 15 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

    10 : 07 PM

    पुलिस मुख्यालय का आदेश, 25 सब इंस्पेक्टर और 137 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर

रायपुर। सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसपर किया है। जो पुलिसकर्मी एक जगह तीन साल तक नौकरी कर चुके हैं। ऐसे 25 निरीक्षक और 137 उप निरीक्षकों ट्रांसफर हुआ है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758163250884055223

निरीक्षक में रायपुर से विरेंद्र कुमार चंद्रा को धमतरी, शिव प्रसाद चंद्रा को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, राजेश मिश्रा राजनांदगांव से दुर्ग, भानुप्रताप साव को बालोद से कोरबा तबादला किया गया है।

Advertisment

    7 : 49 PM

    शाजापुर में कार ने बाइक मारी टक्कर, 3 की मौत

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मां, बेटे और दो साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि शुजालपुर की ओर से आ रही थी।

उसकी टक्कर से महिला बाइक से उछल कर सड़क किनारे दूर जा गिरी। बाइक सवार राहुल सिंह और उसकी मां माता सुगन बाई तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो साल के बेटा रोशन ने अस्पताल में दम तोड़ा।

    6: 16 PM 

    अजित पवार गुट असली NCP

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि अजित पवार की अगुवाई वाला समूह उस समय असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) था, जब पार्टी में जुलाई 2023 में दो गुट उभरे थे।

Advertisment

Maharashtra news: विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव'

नार्वेकर ने कहा, ‘‘(विधायकों की) अयोग्यता का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाएं खारिज की जाती हैं।’’ विधानसभा अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार नीत प्रतिद्वंद्वी खेमों द्वारा दायर अयोग्यता याचिकाओं पर बृहस्पतिवार की शाम को अपना फैसला पढ़ना शुरू किया।

    4 : 55 PM

   ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव सीएम के उप सचिव नियुक्त

भोपाल। ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे सीएम मोहन यादव के उप सचिव बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।

Image

   2.50 AM

   रायबरेली की जनता के नाम सोनिया गांधी की भावुक चिट्ठी

Soniya Gandhi Letter: 2004 से रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरा। अगले ही दिन गुरुवार को उन्होंने रायबरेलीवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि अब वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन उनके मन और प्राण हमेशा रायबरेली के पास ही रहेंगे।

Advertisment

1.10 PM

   एमपी में पटवारी भर्ती को सामान्य प्रशासन विभाग ने दी क्लीन चिट

MP Patwari Bharti News: मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। जहां सामान्य प्रशासन विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। या​नी अब चयनितों की नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। पटवारी परीक्षा पर गड़बड़ी के सवाल उठे थे। जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जांच कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दी थी। इसमें ग्रुप 2, सुबग्रुप 4 एवं पटवारी परीक्षा भर्ती की जाएगी।

12.50 PM

संदेशखाली हिंसा पर सियासी संग्राम, नड्डा ने बनाई जांच कमेटी 

Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और हिंसा मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी इस हाई लेवल कमेटी की संयोजक बनाई गई हैं।

11.00 AM

   इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बताया असंवैधानिक

Electoral Bonds Verdict: चुनावी बॉन्ड के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (15 फरवरी 2024) फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनावी बॉन्ड स्कीम असंवैधानिक करार देते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि यह स्कीम RTI का उल्लंघन है. इतना ही नहीं उच्चतम अदालत ने एसबीआई से 6 मार्च तक चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए कहा है.

10.00AM

   इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है। इसके बाद तय हो जाएगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड वैध है या नहीं है। आपको बता दें इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने पिछले साल 31 अक्टूबर से नियमित सुनवाई शुरू की थी।

   सीजी में कांग्रेस को आज लग सकता है झटका

CG News: रायपुर में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस से दो पूर्व विधायक बीजेपी का दमन थामेंगे। पूर्व विधायक विधान मिश्रा और प्रमोद शर्मा शामिल होंगे। शाम को 7:30 बजे बीजेपी कार्यालय में सदस्यता लेंगे। सीएम विष्णु देव और बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।

9.10 AM

   भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग 

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से राजकोट में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का चुनाव किया है. सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (Saurashtra Cricket Stadium) में मैच खेला जा रहा है. पिछले दो मैचों में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. तीसरे मैच ( IND vs ENG 3rd Test) में दोनों ही टीमें बढ़त बनाने के लक्ष्य के साथ उतरी हैं. पिछले मैच में इंंडिया ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को चुनौती देकर जीत दर्ज की थी.

   महाभारत के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज ने IAS पत्नी के खिलाफ की शिकायत

MP Niteesh Bharadwaj News: महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उनका आरोप है कि पत्नी जुड़वा बेटियों से नहीं मिलने देती। आपको बता दें नितीश की पत्नी एमपी कैडर की IAS हैं। नितीश ने पत्नी स्मिता भारद्वाज पर मानसिक प्रतड़ना का आरोप लगाया है।

8.15 AM

   आज नामांकन भरेंगे MP के राज्यसभा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश में आज राज्यसभा के उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। जिसमें
बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज कराएंगे। बीजेपी से माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर, एल मुरुगन और उमेश नाथ महाराज नामांकन करेंगे। तो वहीं कांग्रेस से अशोक सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

8.00AM

   आज किसान नेताओं और सरकार के बीच तीसरी मीटिंग आज

Farmer Protest: किसान नेताओं और सरकार के बीच आज तीसरी मीटिंग होनी जा रही है। शाम 5 बजे होने वाली इस मीटिंग में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें आज पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन भी है।

top news in hindi aaj ki badi khabar 15 february big hindi news Electoral Bonds Verdict MP Niteesh Bharadwaj News MP Patwari Bharti News Sandeshkhali Row
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें