Advertisment

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल: लोक सूचना अधिकारी पर गलत जानकारी देने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

MP News: राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की संभावना है।

author-image
Rohit Sahu
स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल: लोक सूचना अधिकारी पर गलत जानकारी देने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

हाइलाइट्स

  • NHM के लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की संभावना
  • अधिकारी पर जानकारी छुपाने और गलत जानकारी देने के लगे आरोप
  • पुलिस ने FIR दर्ज की जानकारी सामने आते ही हो सकती है कार्रवाई
Advertisment

MP News: राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के लोक सूचना अधिकारी (PIO) के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की संभावना है, क्योंकि उन पर आरटीआई के तहत जानकारी छुपाने और बाद में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। आवेदक भैया लाल साहू ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

इस मामले में आरटीआई के तहत एनएचएम में अधिकारियों को आवंटित की गई गाड़ियों और टेंडर संबंधित जानकारी मांगी गई थी, लेकिन लोक सूचना अधिकारी ने जानकारी नहीं होने का लेटर भेज दिया। बाद में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत के बाद, लोक सूचना अधिकारी ने गलत जानकारी भेज दी, जो कि एक ही जानकारी दो बार भेजी गई। अब देखना होगा कि एनएचएम की एमडी प्रियंका दास इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं और क्या आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को आवंटित वाहनों के लिए यह है नियम

शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों को आवंटित वाहनों के लिए नियम हैं कि संबंधित जानकारी को रजिस्टर में दर्ज कर सुरक्षित रखा जाता है। इस जानकारी के आधार पर ट्रैवल्स एजेंसियों को भुगतान किया जाता है और ड्राइवर द्वारा लॉग बुक भरकर संधारित की जाती है ताकि वाहन में खपत हुए ईंधन की राशि का भुगतान किया जा सके.
Advertisment
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 100 से ज्यादा ट्रेवल्स की गाड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन लोक सूचना अधिकारी ने आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी पर जवाब में लिखा कि जानकारी निरंक है, यानी कोई जानकारी नहीं है।
इसके बाद आवेदक ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक की. अधिकारियों ने गलत जानकारी आवेदक को भेज दी. जबकि नियम के अनुसार एक बार जानकारी देने से मना करने पर अभ्यर्थी द्वारा दोबारा अपील किए जाने पर ही जानकारी दी जाती है.

अधिकारी ने जानबूझकर किया गुमराह

साहू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के लोक सूचना अधिकारी दिनेश चंद सिंघी और उपसंचालक स्टोर ने जानबूझकर उन्हें गलत जानकारी देकर गुमराह किया। बाद में 89 पृष्ठों की जानकारी दी गई, जिससे पता चलता है कि पहले दी गई जानकारी गलत थी। साहू का आरोप है कि अधिकारियों ने सिविल सेवा अधिनियम के नियमों का उल्लंघन किया और अपने पद का दुरुपयोग करके उनसे धोखाधड़ी की। उन्होंने यह गलत जानकारी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लौटे बृजमोहन अग्रवाल: ट्रेनों की देरी, एयरपोर्ट विस्तार पर दिया बयान, 33 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर कही ये बात

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें