Advertisment

एचटी मीडिया का तीसरी तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत गिरकर 9 करोड़ रुपये रहा

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

(डेटलाइन ठीक करते हुये रिपीट)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) एचटी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 54.08 प्रतिशत घटकर 9.43 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की कुल आय घटने से मुनाफे में यह गिरावट आई है।

Advertisment

एचटी मीडिया ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 20.54 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी की कुल आय 37.64 प्रतिशत घटकर 391.65 करोड़ रुपये रह गई। इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 628.05 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बताया है कि उसे अगस्त 2020 में अपने रेडियो कारोबार के एक कर्मचारी से उसके अंतिम कार्यदिवस के दिन एक शिकायत प्राप्त हुई । इसमें समूह के रेडियो कारोबार की वित्तीय रिपोर्टिंग प्रक्रिया में कथित तौर पर कुछ विसंगतियों की बात कही गई है।

Advertisment

कंपनी ने कहा है कि उसने एक स्वतंत्र विधि फर्म को नियुक्त किया जिसने दो स्वतंत्र लेखा फर्मों के साथ मामले की गहराई से विस्तृत समीक्षा की है। कंपनी ने कहा कि जांच वित्त वर्ष 2017- 18, 2018- 19, 2019- 20 और 2020- 21 के दौरान खामियां सामने आई हैं।मसलन कुछ ऐसी सेवाओं के बिलों को तैयार कर उनकी आय दर्ज कर ली गयी जिनका उपभोग/ इस्तेमाल नहीं हुआ था।

जांच की पूरी रपट आडिट समिति और कंपनी के निदेशक मंडल के समक्ष रखी गयी है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें