(डेटलाइन ठीक करते हुये रिपीट)
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) एचटी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 54.08 प्रतिशत घटकर 9.43 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की कुल आय घटने से मुनाफे में यह गिरावट आई है।
एचटी मीडिया ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 20.54 करोड़ रुपये रहा था।
चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी की कुल आय 37.64 प्रतिशत घटकर 391.65 करोड़ रुपये रह गई। इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 628.05 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने बताया है कि उसे अगस्त 2020 में अपने रेडियो कारोबार के एक कर्मचारी से उसके अंतिम कार्यदिवस के दिन एक शिकायत प्राप्त हुई । इसमें समूह के रेडियो कारोबार की वित्तीय रिपोर्टिंग प्रक्रिया में कथित तौर पर कुछ विसंगतियों की बात कही गई है।
कंपनी ने कहा है कि उसने एक स्वतंत्र विधि फर्म को नियुक्त किया जिसने दो स्वतंत्र लेखा फर्मों के साथ मामले की गहराई से विस्तृत समीक्षा की है। कंपनी ने कहा कि जांच वित्त वर्ष 2017- 18, 2018- 19, 2019- 20 और 2020- 21 के दौरान खामियां सामने आई हैं।मसलन कुछ ऐसी सेवाओं के बिलों को तैयार कर उनकी आय दर्ज कर ली गयी जिनका उपभोग/ इस्तेमाल नहीं हुआ था।
जांच की पूरी रपट आडिट समिति और कंपनी के निदेशक मंडल के समक्ष रखी गयी है।
भाषा
महाबीर मनोहर
मनोहर
महाबीर