Advertisment

HSSC CET 2023 Group D Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देते 2 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, हिसार में PWD B&R में क्लर्क है आरोपी

हरियाणा के अंबाला में सीईटी ग्रुप डी की लिखित परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले हिसार निवासी आशीष को पुलिस ने काबू कर लिया।

author-image
Bansal news
HSSC CET 2023 Group D Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देते 2 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, हिसार में PWD B&R में क्लर्क है आरोपी

गुरुग्राम। हरियाणा के अंबाला में कॉमन इलिजिबलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप डी की लिखित परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले हिसार निवासी आशीष को पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी सुनील कुमार की जगह परीक्षा देने के लिए नारायणगढ़ रोड स्थित एनसीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने केंद्र में परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। बताया जाता है कि आरोपी आशीष हिसार में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में क्लर्क के पद पर तैनात है। पंजोखरा पुलिस ने सुनील कुमार व आशीष दोनों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Advertisment

पुलिस ने ये बताया 

पुलिस को दी शिकायत में सेंटर के सुपरवाइजर संजय कुमार ने बताया कि एनसीसी सीनियर मॉडल स्कूल में सीईटी की परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से हुआ था। परीक्षा की पहली पाली 10 बजे से 11 बजकर 45 बजे तक थी, इसमें एक फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आया। परीक्षा की सूची के अनुसार हिसार के कुंदनपुरा निवासी सुनील कुमार की जगह हिसार निवासी आशीष कुमार परीक्षा में उपस्थित हुआ।बायोमैट्रिक परीक्षण में कार्यरत कर्मी ने उसे जांच करके परीक्षा हाल जाने को कहा।

परीक्षा के अंतिम आधा घंटे में दिल्ली से एनटीए टीम से फोन पर सूचना मिली और परीक्षार्थी को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ की। बाद में दोबारा दोबारा बायोमैट्रिक करवाई। सब कुछ सही था लेकिन फोटो मैच नहीं हो रहा था। ऐसे में आरोपी आशीष कुमार ने बताया था कि जब उसने परीक्षा के लिए आवेदन किया था उसने दाढ़ी नहीं बढ़ाई थी।

परीक्षा वाले दिन उसकी दाढ़ी है। ऐसे में दोबारा एनटीए कोऑडिनेटर को बायोमैट्रिक करवाने के बारे में बताया तो उन्होंने उसकी लिखित रिपोर्ट लेकर परीक्षा में बैठने की बात कही। परीक्षा खत्म होने पर दिल्ली से दोबारा फोन आने पर आशीष को पकड़ा गया था। गहनता से जांच पड़ताल के बाद यह पाया गया कि बायोमैट्रिक आधार से लिंक नहीं थी। आधार लिंक होता तो परीक्षार्थी को शुरु में ही पकड़ लिया जाता।

Advertisment

Haryana Ambala Ambala Crime News in Hindi cet cet haryana Hisar. one who gave the exam in place of someone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें