Advertisment

HSRP Facts: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साइड पर क्यों लिखा होता है IND? जानिए क्यों ये है जरूरी

HSRP Facts: हम सभी जानते हैं कि कोई भी वाहन खरीदने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है, उसके बाद ही हमको नंबर प्लेट मिलती है।

author-image
Bansal news
HSRP Facts: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साइड पर क्यों लिखा होता है IND? जानिए क्यों ये है जरूरी

HSRP Facts: हम सभी जानते हैं कि कोई भी वाहन खरीदने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है,  उसके बाद ही हमको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिलती है। जिस पर कुछ कोड और नंबर लिखे होते हैं। भारत में प्रत्येक वाहन मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत रजिस्टर्ड है।

Advertisment

क्या आपने कभी गौर किया है कि इन नंबर प्लेटों पर साइड पर IND भी लिखा होता है? यह कई वाहनों पर क्यों लिखा होता है, इसका अर्थ और महत्व क्या है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से समझते है इसके पीछे क्या कारण है?

नंबर प्लेट पर IND क्यों लिखा होता है?

कई वाहनों में एक विशेष प्रकार की उभरी हुई नंबर प्लेट होती है जिस पर होलोग्राम के साथ IND लिखा होता है। शब्द IND हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों की विशेषताओं की सूची का हिस्सा है, जिन्हें केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में 2005 के संशोधन के एक भाग के रूप में पेश किया गया था।

ये है असली वजह

यह IND हाई सिक्योरिटी नंबर RTO की पंजीकृत नंबर प्लेट पर पाया जाता है। विक्रेता और यदि प्रक्रिया या कानून के तहत लिया जाता है तो उसके ऊपर एक क्रोमियम-प्लेटेड होलोग्राम भी लगा होता है, जिसे हटाया नहीं जा सकता। यह सरकार के तरफ से खास स्थिति में जारी किया जाता है। इस नंबर प्लेट को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कहा जाता है।

Advertisment

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में है अनेक विशेषताएं

इसे उपलब्ध कराने का एकमात्र कारण सुरक्षा है। इन नई प्लेटों में टैम्पर-प्रूफ और स्नैप लॉक सिस्टम जैसी कुछ सुरक्षा विशेषताएं दी गई हैं जो हटाने योग्य नहीं हैं। सड़क किनारे विक्रेताओं द्वारा स्नैप लॉक की नकल बनाना लगभग असंभव है। ये प्लेटें वाहन मालिकों को चोरी या आतंकवादियों द्वारा दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs Quiz in Hindi: 30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Vande Bharat Train News: वंदे भारत के समय में हुआ बदलाव, रेलवे ने मैसेज भेज दी जानकारी

Advertisment

Story Behind Pink City: जयपुर को क्यों कहते हैं पिंक सिटी, बड़ी दिलचस्प और रोचक है वज़ह

Mahalaxmi Temple Ratlam: MP का अनोखा मंदिर, जहां प्रसाद में मिलते हैं सोने-चांदी के आभूषण

Viral Dance Video: ‘What Jumka’ गाने पर दादी ने लगाया ठुमका, स्टेप्स देख यूजर्स भी चौकें, वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

HSRP Facts, High Security Number Plate, High Security Vehicle Number Plate, एचएसआरपी तथ्य, उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट, उच्च सुरक्षा वाहन नंबर प्लेट, IND Written, RTO Rule, IND Symbol, आईएनडी लिखित, आरटीओ नियम, आईएनडी प्रतीक

high security number plate High Security Vehicle Number Plate HSRP Facts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें