Hritik Roshan Family: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अब इंडस्ट्री के दिग्गज और जाने मानें रोशन परिवार को लेकर खबर मिली है खबर है कि, रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी। जो अगले साल की शुरूआत में रिलीज की जा सकती है।
राकेश रोशन ही करेंगे डॉक्यूमेंट्री का निर्माण
आपको बताते चलें, इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण राकेश रोशन द्वारा खुद किया जा रहा वहीं पर निर्देशन की बागडोर सियासत और दोबारा फिल्मों का निर्देशन कर चुके शशि रंजन कर रहे हैं। बता दें, इस डॉक्यूमेंट्री में राकेश के पिता रोशन लाल नागरथ के साथ शुरू होगी, जो साल 1947 में बाम्बे (अब मुंबई) आए थे। पिछली सदी के पांचवे और छठवें दशक में उन्होंने खुद को प्रमुख संगीतकारों के बीच स्थापित किया था।
जिसकी बागडोर राकेश रोशन और उनके भाई राजेश रोशन के हाथों में थी। राकेश ने अभिनय और निर्देशन में जबकि राजेश ने संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राकेश के बेटे रितिक बतौर अभिनेता खुद को स्थापित कर चुके हैं, जबकि राजेश की बेटी पश्मीना रोशन फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से अभिनय में डेब्यू करने की तैयारी में हैं।
दादा के लिए ऋतिक ने लिखा था भावुक पोस्ट
आपको बताते चलें, अपने दादा और संगीतकार रोशन लाल नागरथ की 106वीं जयंती पर उनके लिए पोते ऋतिक रोशन ने भावुक पोस्ट भी लिखा था। जिसमें दादा के लिए कुछ बातें अपने से जुड़ी की थी। इस डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार के साथ काम कर चुके कई सितारों के साक्षात्कार और कुछ पुराने आर्काइव फुटेज होंगे।
ये भी पढ़ें
Indore Bhuteshwar Mandir: इंदौर के इस मंदिर के सामने होता है अंतिम संस्कार, खिड़की से दिखती है चिता
Disadvantages of Mango: इन व्यक्तियों को नहीं खाना चाहिए आम, वरना हो सकते हैं ये गंभीर परिणाम
Entaitanment News, Krrish 4 Update, Krrish 4 release date, Hritik Roshan,Roshan Family