MP NEWS: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत अभी 1 हजार दिए जा रहे है, जिसे धीरे-धीरे 3 हजार तक कर दिया जाएगा। वही, सीएम शिवराज ने 1.25 लाख हितग्राहियों के खाते में 1-1 हजार रुपए डाला।
यह भी पढ़ें… Air India Flight: मगदान में फंसे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, जाने क्या है पूरा मामला
बता दें कि जबलपुर में लाडली बहना योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम शिवराज ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि ‘नारी तू नारायणी, जग की पालन हारिणी’ आज का अद्भुत दिन है। भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से नारियों का सम्मान है।
नारी तू नारायणी… pic.twitter.com/NtDt723rdU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023
सरकार एक हजार रुपए तक ही नहीं रुकेगी
अभी तो ये अंगड़ाई है मेरी बहनों……
समय के साथ लाड़ली बहना योजना की राशि 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा pic.twitter.com/jrHN3jCEIZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023
जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा, “आज आनंद का दिन है। हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे। पहले ये योजना आदिवासियों के लिए बनाई थी। उनकी हालत सुधर गई। जब कांग्रेस की सरकार आई, तो उन्होंने बंद कर दी थी। बेटा-बेटियों के लैपटॉप भी कांग्रेस ने बंद कर दिए थे। सरकार एक हजार रुपए तक ही नहीं रुकेगी। धीरे-धीरे पैसे बढ़ाते जाएंगे। पैसे का इंतजाम होते ही और भी बढ़ाएंगे। आने वाले समय में 250-250 रुपए बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाएंगे।”
21 साल की महिला भी उठा सकेगी फायदा
अब 21 साल की विवाहित बेटी को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा… pic.twitter.com/LEvjB5UrOa
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023
इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि जहां पहले 23 साल या उससे ज्यादा उम्र की शादीशुदा महिला को ही लाडली बहना योजना के तहत फायदा मिलता था। वहीं, अब जो भी बहनें 21 साल या इससे ज्यादा उम्र की होगी उसे भी बहना योजना के तहत उसके खाते में हर महीनें 1 हजार रूपये डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें… NCP President: राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित हु्ए सुप्रिया-प्रफुल्ल पटेल, जाने क्या है पूरी खबर