Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मध्य प्रदेश से मछली लेकर उत्तर प्रदेश के बस्ती जा रहा एक ट्रक अपने आगे चल रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई है थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश से मछली लेकर उत्तर प्रदेश के बस्ती जा रहा ट्रक अपने आगे चल रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गया।
मध्य प्रदेश के उज्जैन और शाजापुर जिले के रहने वाले बने सिंह और तेजूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। टक्कर के कारण ट्रक का अगला हिस्सा टुकड़े-टुकड़े हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर भी हादसा
इसके साथ ही वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम के सामने बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र पुत्र उमानाथ निवासी बबुरहनी सैदपुर भीतरी तेज रफ्तार में बाइक से जा रहा था। इस दौरान बेकाबू होकर डंपरर में घुस गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।