नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के अच्छा मौका है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 437 रिक्त पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जो 6 जनवरी तक जारी रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा जहां सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपए और एससी के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है।