Advertisment

HPSC Recruitment 2021: लोक सेवा में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती,जानें आवेदन प्रक्रिया

HPSC Recruitment 2021: लोक सेवा में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती,जानें आवेदन प्रक्रियाHPSC Recruitment 2021: Bumper recruitment for these posts in public service, know the application process

author-image
Bansal News
HP University Recruitment 2022: 10 वीं और 12 वीं पास के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के अच्छा मौका है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 437 रिक्त पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जो 6 जनवरी तक जारी रहेगी।

Advertisment

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा जहां सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपए और एससी के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

sarkari naukri result 2021 assistant professor recruitment 2021 haryana government job 2021 haryana hpsc notification 2021 haryana hpsc recruitment 2021 haryana hpsc vacancy 2021 haryana hpsc vacancy 2021 notification haryana public service commission recruitment 2021 hcs recruitment 2021 hpsc 437 lecturer recruitment 2021 hpsc apply online 2021 hpsc assistant professor recruitment hpsc hcs notification 2021 hpsc latest recruitment 2021 hpsc lecturer new recruitment 2021 hpsc lecturer recruitment 2021 hpsc lecturer recruitment 2021 last date hpsc new recruitment 2021 hpsc recruitment 2021 hpsc vacancy 2021 hpsc veterinary surgeon recruitment 2021 hpsc.gov.in
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें