Advertisment

HPCL: ब्रांडेड स्टोर 'हैप्पी शॉप' का हुआ शुभारंभ, ग्राहक ऑनलाइन भी कर सकेंगे खरीदारी

देश की तीसरी सबसे बड़ी ईंधन खुदरा विक्रेता HPCL हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने शुक्रवार को अपने ब्रांडेड स्टोर....

author-image
Bansal News
HPCL: ब्रांडेड स्टोर 'हैप्पी शॉप' का हुआ शुभारंभ, ग्राहक ऑनलाइन भी कर सकेंगे खरीदारी

नई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी ईंधन खुदरा विक्रेता HPCL हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने शुक्रवार को अपने ब्रांडेड स्टोर 'हैप्पी शॉप' की शुरुआत किया। कंपनी इसके साथ ही ईंधन से इतर खुदरा कारोबार में प्रवेश कर रही है। दुनिया भर में ईंधन खुदरा विक्रेता अपने कुल राजस्व को बढ़ाने के लिए गैर-ईंधन खुदरा व्यापार को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।

Advertisment

गैर-ईंधन खुदरा सेवाएं जैसे कि किराना दुकानें HPCL  वैश्विक स्तर पर ईंधन खुदरा कंपनियों के राजस्व का एक अभिन्न हिस्सा हैं लेकिन भारतीय बाजार में यह अपेक्षाकृत नया प्रारूप है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में राजस्व में गैर-ईंधन वर्ग का योगदान कुल लाभप्रदता के 40-50 प्रतिशत के बीच है जबकि भारत में यह केवल चार प्रतिशत है।

एचपीसीएल ने एक बयान में कहा कि उसने मुंबई में अपने एक पेट्रोल पंप पर यह ब्रांडेड स्टोर खोला है। कंपनी ने कहा, 'मालाबार हिल्स के पास नेपियन सी रोड पर कंपनी के HPCL स्वामित्व वाले खुदरा केन्द्र पर स्थित यह स्टोर, 'क्लब एचपी' केन्द्र पर कंपनी की नवीनतम पेशकश है।'

Advertisment

इस स्टोर में खाद्य, प्रसाधन HPCL सामग्री, स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, बेकरी उत्पाद, किराने का सामान, दवाएं और अन्य सहित घरेलू इस्तेमाल के उत्पाद उपलब्ध होंगे। ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं और सामानों की होम डिलीवरी करा सकते हैं। सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी। कंपनी ने कहा कि वह मुंबई और दूसरे बड़े शहरों में ऐसे और भी स्टोर खोलेगी।

Petrol a oil HPCL aviation card Hindustan Petroleum Corporation Limited HP HPlubes industry Lubes lubricant retail outlets Sania Mirza smart
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें