Advertisment

HP Latest Laptop: AI फीचर्स के साथ एचपी का यह लैपटॉप हुआ लॉन्च, यहां जानें Specification

HP Latest Laptop: एचपी कंपनी ने आज भारत में अपने Envy 2-इन-1 सीरीज के laptop के नए एडिशन को लॉन्च  किया है। एचपी के इस नए मॉडल HP Envy x360 15

author-image
Akarsh Mishra
HP Latest Laptop: AI फीचर्स के साथ एचपी का यह लैपटॉप हुआ लॉन्च, यहां जानें Specification

HP Latest Laptop: एचपी कंपनी ने आज भारत में अपने Envy 2-इन-1 सीरीज के laptop के नए एडिशन को लॉन्च  किया है। एचपी के इस नए मॉडल HP Envy x360 15 लैपटॉप को Intel और AMD दोनों प्रोसेसर में लॉन्च किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है की एचपी ने इस laptop में ट्रेंड में चल रहे एआई-संचालित सुविधाएँ दी हैं।

Advertisment

HP Envy x360 15 प्राइस

लॉन्च हुए इस नए लैपटॉप HP Envy x360 15 की शुरुआती कीमत 78,999 रुपये बताई जा रही है, जिसे आप HP ऑनलाइन और HP वर्ल्ड ऑफलाइन स्टोर्स पर ऑर्डर कर मंगा सकते हैं। इस laptop को दो रंग के विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको कलर के रूप में  नाइटफ़ॉल ब्लैक और नेचुरल सिल्वर का ऑप्शन मिलता है।

के बीच चयन कर सकते हैं। एचपी ने यह भी उल्लेख किया है कि नया मॉडल पुनर्नवीनीकरण एल्यूमीनियम और महासागर-आधारित प्लास्टिक से बना है जो टिकाऊ भविष्य के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को जारी रखता है।

विश्व का पहला IMAX  Enhanced certified display laptop

लैपटॉप HP Envy x360 15 के टॉप मॉडल में IMX Enhanced certified display दिया गया है। यह पहला ऐसा laptop है जिसमें यह सुविधा दी गईं है। IMAX एन्हांस्ड के माध्यम से laptop में बेहतर वीडियो और ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में टच सपोर्ट डिस्प्ले की सुविधा भी दी गई है।

Advertisment

HP Envy x360 15 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 15.6 इंच तक FHD OLED डिस्प्ले दिया गया है जो  IMAX एन्हांस्ड प्रमाणित है।

वेबकैम

एचपी वाइड विजन 5एमपी आईआर कैमरा, डुअल माइक्रोफोन

ऑडियो

एचपी ऑडियो बूस्ट, डीटीएस:एक्स अल्ट्रा के साथ बैंग और ओल्फ़सेन डुअल स्पीकर

बैटरी

पावर सप्लाइ के लिए इसमें बैटरी के  रूप में  4-सेल 55Wh  वाली ली-आयन पॉलिमर बैटरी दिया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

IND vs WI: ऐसी हो सकती है भारतीय XI, यशसवी जायसवाल करेंगे टेस्ट डेब्यू, बड़ा अपडेट आया सामने 

TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, देखिए ये पूरी लिस्ट

Vastu For Septic Tank: वास्तु के अनुसार दीवार से इतनी दूरी पर होना चाहिए सेप्टिक टैंक, ये है सही दिशा

Advertisment

Flipkart Offer On POCO M5: पोको के इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा 7 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स  

Thalapathy Vijay Political Debut: अब फिल्मों मे नहीं नजर आएगें सुपरस्टार विजय, कर दिया ये बड़ा एलान

HP Envy x360 15 HP Latest Laptop HP Latest Laptop launch IMAX Enhanced display एचपी एचपी लैपटॉप HP Envy x360 15
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें