Advertisment

HP Board 12th Result 2023: लड़कों के मुकाबले लड़कियां रही अव्वल, 79.40 प्रतिशत रहा रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के शनिवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

author-image
Bansal News
HP Board 12th Result 2023: लड़कों के मुकाबले लड़कियां रही अव्वल, 79.40 प्रतिशत रहा रिजल्ट

धर्मशाला HP Board 12th Result 2023 हिमाचल प्रदेश की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सभी विषय वर्ग में लड़कियां अव्वल रहीं और कुल 79.40 प्रतिशत विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के शनिवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Archery World Cup 2023: ओजस और ज्योति की जोड़ी ने रचा इतिहास, दूसरे स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

परीक्षा में ये रहे टॉपर्स

राजकीय विद्यालय सराहां की वृंदा ठाकुर ने वाणिज्य वर्ग में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है, राजकीय विद्यालय घनारी (ऊना) की ओजस्विनी उपमन्यु ने विज्ञान वर्ग में 98.6 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है और डीएवी स्कूल, ऊना की तार्जिना शर्मा ने कला वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि, ओजस्विनी को 500 में से 493 नंबर मिले हैं. उन्होंने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए है। वहीं पर आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 विद्यार्थी रहे हैं। चारों ने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं. इनमें ऊना की तनेजा शर्मा, करसोग की दिव्य ज्योति, पोर्टमोर की नूपुर कैथ और सिरमौर के जयेश शामिल हैं।

पढ़ें ये खबर भी-MP Shahdol Bulldozer: दुराचारियों के लिए खौफ बना “मामा का बुलडोजर”, लगातार हो रही कार्रवाई

Advertisment

जानिए कितने छात्रों ने दी परीक्षा

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल मार्च में हुई परीक्षा में 1,05,369 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 83,418 विद्यार्थियों को सफलता मिली और 13,335 विद्यार्थियों की ‘कंपार्टमेंट’ आयी है। आपको बता दें कि, साल 2022 में 12वीं कक्षा का परिणाम 93.90 फीसदी रहा था. बीते वर्ष परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किया गया था।उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था. बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने अपने कुछ कर्मचारियों की छुट्टियां तक रद्द की थीं।

himachal pradesh himachal pradesh news Shimla 12th result 12th class result 12th Result Himachal Himachal 12th result Himachal Board Result HP Board Result HPBOSE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें