Advertisment

HP Assembly Election 2022: 1 लाख रोजगार और महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने का दावा ! कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

author-image
Bansal News
HP Assembly Election 2022: 1 लाख रोजगार और महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने का दावा ! कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

HP Assembly Election 2022: दिसंबर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसकी तारीखे भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इस बीच ही आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। जहां पर पहली कैबिनेट में 1 लाख रोजगार देंगे. साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल करने की बात है. इसके अलावा हर घर लक्ष्मी के तहत महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे।

Advertisment

4 साल वाली नौकरी का नियम लिया वापस

आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। जहां पर कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि पहली कैबिनेट में 1 लाख रोजगार देंगे. साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल करने की बात है। हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. केंद्र में सरकार बनने पर सेना की 4 साल वाली नौकरी का नियम वापस लिया जाएगा।

जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है 10 गारंटी

1. पुरानी पेंशन होगी बहाल
2. युवाओं के लिए 5 लाख रोजनार
3. महिलाओं को हर महीने 1500रु
4. 300 यूनिट बिजली फ्री
5. बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
6. युवाओं के लिए 680 करोड का स्टार्ट-अप फण्ड
7. हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल
8. मोबाइल क्लीनिक से हर गाँव में होगा मुफ्त इलाज
9. पशुपालकों से हर दिन खरीदेंगे 10 लीटर दूध
10. 2 रुपये किलो में होगी गोबर खरीद

Congress कांग्रेस himachal pradesh news himachal pradesh election 2022 himachal pradesh election himachal pradesh assembly election 2022 congress manifesto हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 HP Election 2022 हिमाचल प्रदेश चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें