रायपुर। How will the weather प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
बिजली गिरने से मौत
इधर, धमतरी में बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। अर्जुनी थाने के दोनर गांव का में खेत में काम करने के दौरान युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। खेत में मृत मिले इस युवक के हाथ में एक हंसिया था, जिसके दो टुकड़े हो गए। माना जा रहा है कि युवक द्वारा लिए हुए हंसिए पर आकाशीय बिजली गिरी है, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस वजह से बदला मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आस-पास अब उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास बना हुआ है, जो पड़ोसी रज्यों तक समुद्र तल से औसतन 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। चक्रवाती तूफान का विस्तार तेलंगाना तक होने के चलते मौसम में यह बदलाव बना हुआ है। इसके साथ ही एक दूसरा ट्रफ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से गंगा पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 किमी बना हुआ है।
मौसम का पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी 24 घंटे में अधिकतम तापमान मे विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई गई है। इसके बाद 24 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। आने वाले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आने वाले 24 घंटे में आकाश का आंशिक मेघमय होने और चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। बादल छाए रहने के साथ ही बारिश या गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। 48 से 72घंटों में आकाश में बादल छाए रह सकते हैं।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा।