नई दिल्ली। देश में मानसून दस्तक दे चुका है। कई राज्यों में बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी कई जगह बारिश दर्ज की गई और बुधवार को भी मौसम ठंडा है।
वहीं अगर यूपी और मध्य प्रदेश की बात करें तो अगले 4 दिनों तक इन राज्यों के अलावा 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि IMD का कहना है कि अभी भी देश में सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश हुई है।
अन्य राज्यों का हाल
यूपी और मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि IMD का कहना है कि अभी भी देश में सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश हुई है।
किन राज्यों में होगी बारिश?
अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, गोवा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है।
वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, ईस्ट राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
गुजरात, वेस्ट राजस्थान, सौराष्ट और कच्छ में बारिश की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें :
Tripura News: त्रिपुरा में नौकरियों के लिए स्थायी निवासी प्रमाणपत्र अनिवार्य, जानें विस्तार से
Airtel Data Plan: एयरटेल लाया है Jio से भी सस्ता प्लान, 49 रुपये में पाएं इतना डेटा
Tripura News: त्रिपुरा में नौकरियों के लिए स्थायी निवासी प्रमाणपत्र अनिवार्य, जानें विस्तार से
Bhilai News: भिलाई में हनुमान मंदिर पर पथराव, हिन्दू संगठन ने किया थाने का घेराव