Advertisment

Vinita Singh: कैसे विनीता सिंह बनी 550 करोड़ के बिजनिस की मालिक ? जानिए कौन हैं विनीता सिंह ?

Vinita Singh: आज के समय में बाजार में कास्मेटिक की लिस्ट में सबसे ज्यादा शुगर कास्मेटिक के मेकअप के प्रोडक्ट्स बिकते हैं।

author-image
Manya Jain
Vinita Singh: कैसे विनीता सिंह बनी 550 करोड़ के बिजनिस की मालिक ? जानिए कौन हैं विनीता सिंह ?

Vinita Singh: आज के समय में बाजार में सबसे ज्यादा शुगर कास्मेटिक के मेकअप के प्रोडक्ट्स बिकते हैं। महिलाओं के लिए शुगर के मेकअप प्रोडक्ट्स पहली पसंद बनते जा रहें हैं।

Advertisment

लेकिन जिस ब्रांड के प्रोडक्ट्स को आप इस्तेमाल उसके पीछे एक महिला विनीता सिंह की लंबे संघर्ष की कहानी छुपी है।

क्या है SUGAR Cosmetics ?

बता दें SUGAR Cosmetics डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) कॉस्मेटिक ब्रांड है। SUGAR भारतीय महिलाओं के बीच सबसे लोकप्रिय मेकअप ब्रांड बन गया है।

शुगर महिलाओं के रंग व त्वचा के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट का उत्पादन करता है। शुगर ब्रांड महिलाओं की त्वचा, होंठ, नाखून व चेहरे के लिए प्रोडक्ट्स बनाता है।

Advertisment

कैसे विनीता सिंह बनी 550 करोड़ की मालिक ?

विनीता सिंह ने IIT मद्रास व IIM अहमदाबाद से ग्रेजुएशन कम्पलीट की है। जिसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंक से 1 करोड़ का जॉब ऑफर हासिल किया।

लेकिन विनीता सिंह के Entrepreneur बनने की ललक के चलते। उन्होंने अपने शुगर स्टार्टअप की शुरुआत की।

विनीता ने अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि “कि वो कुछ अलग व मजेदार करना चाहती थी, खुद का बिज़नेस खड़ा करना चाहती थी, बिज़नेस को बढ़ाकर उसका IPO कराना चाहती थी।”

Advertisment

शुगर lakme और Loreal ब्रांड को देता है टक्कर

आज के समय में SUGAR Cosmetics की फाउंडर विनीता सिंह का लक्ष्य आगामी 5 वर्षों के भीतर देश के टॉप 3 कॉस्मेटिक ब्रांड में शामिल होना चाहती है।

इतना ही नहीं SUGAR अभी तक 550 शहरों में 45,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर मौजूद है।

SUGAR Cosmetics ऑनलाइन बाजार में lakme और Loreal जैसे ब्रांड को टक्कर देता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

 Breathing Phone Lock: अब सांसों को पहचानकर खुलेगा फोन का लॉक, जानिए कैसे,

Top Hindi News Today: पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को किया निष्कासित, तेहरान से अपने एंबेसडर को भी बुलाया वापस,रामलला की प्रा​ण प्रतिष्ठा रोकने की मांग, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

Bhopal Gas Tragedy: अवमानना मामले में अधिकारियों की सजा पर सुनवाई टली, फरवरी के दूसरे सप्‍ताह तक बढ़ाई तारीख

Bhopal BRTS Corridor News: 20 जनवरी से शुरु होगा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम, इधर लोग पहले ही जालियां तोड़कर ले जाने लगे

Ayodhya Ram Mandir: पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का बड़ा बयान- अब ऐसे तीर्थ यात्रा करेंगे बुजुर्ग

success story Inspiring Journey 550 CroreClub Business Mogul Entrepreneurial Spirit Vinita Singh Success
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें