हाइलाइट्स
- घर बैठे भूल गए फोन पासवर्ड को करें अनलॉक
- Google Account से आसानी से खुलेगा स्मार्टफोन
- Factory Reset से हटेगा लॉक, डेटा हो जाएगा डिलीट
How to Unlock Forgotten Password: अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपना फोन पासवर्ड (Phone Password) या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। ऐसे में सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि अब मोबाइल स्टोर या सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा। दुकान पर पासवर्ड क्रैक करवाने के लिए पैसे भी देने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो घर बैठे ही अपने लॉक हुए मोबाइल (Locked Phone Unlock Tips) को आसानी से खोल सकते हैं। इसके लिए कुछ आसान ट्रिक्स हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना झंझट अपने फोन का एक्सेस वापस पा सकते हैं।
Forgot Password का इस्तेमाल करें
अगर आपका मोबाइल Android 4.4 या उससे नीचे के वर्जन पर काम करता है, तो आप 5-6 बार गलत पासवर्ड या पैटर्न डालें। इसके बाद स्क्रीन पर “Forgot Pattern” या “Forgot Password” का ऑप्शन दिखाई देगा। अब यहां अपने Google Account Login डिटेल्स डालकर नया पासवर्ड सेट करें। इसके बाद आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।
Google Account से करें फोन अनलॉक
अगर आपका स्मार्टफोन आपके Google Account से लिंक है, तो यह तरीका सबसे आसान है। किसी भी दूसरे डिवाइस (जैसे- लैपटॉप या दूसरा मोबाइल) से findmydevice.google.com पर विजिट करें।
यहां अपने Google Account से लॉगिन करें।
उस अकाउंट को चुनें जो लॉक फोन से जुड़ा है।
अब अपना डिवाइस सेलेक्ट करें और नया पासवर्ड सेट करें।
इसके बाद आप उसी नए पासवर्ड से अपने फोन को अनलॉक (Phone Unlock Using Google Account) कर सकते हैं।
फैक्ट्री रीसेट है आखिरी उपाय
अगर ऊपर बताए गए सभी तरीके काम न करें तो आपके पास केवल Factory Reset का विकल्प बचता है।
सबसे पहले फोन को बंद करें।
अब Power + Volume Down Button को एक साथ दबाकर Recovery Mode में जाएं।
मेन्यू में Wipe Data/Factory Reset ऑप्शन चुनें।
सिलेक्शन के लिए Power Button और नेविगेशन के लिए Volume Button का इस्तेमाल करें।
इसके बाद आपका फोन रीस्टार्ट होगा और पासवर्ड हट जाएगा। हालांकि, ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में आपका सारा फोन डेटा डिलीट (Phone Data Delete After Factory Reset) हो जाएगा।
iPhone Users के लिए
फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और iTunes या Finder खोलें। फिर फोन को रिकवरी मोड में डालकर Restore iPhone का ऑप्शन चुनें। इससे पासवर्ड हट जाएगा, लेकिन अगर आपने बैकअप नहीं लिया है तो पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा।
स्मार्ट लॉक फीचर का इस्तेमाल करें
Android Smartphone में पहले से सेटअप किया गया Smart Lock Feature भी पासवर्ड भूलने पर मददगार साबित हो सकता है। इसमें आप Trusted Location, Trusted Device या Face Recognition को सेट कर सकते हैं। अगर पासवर्ड याद न आए तो फोन को उस लोकेशन पर ले जाकर या ट्रस्टेड डिवाइस से कनेक्ट कर अनलॉक किया जा सकता है।
तो अगली बार अगर आप अपना मोबाइल पासवर्ड (Mobile Password Forgot Tips) भूल जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए इन आसान तरीकों से आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं और मोबाइल स्टोर जाने से बच सकते हैं।
FAQ’s
अगर मैं अपना फोन पासवर्ड भूल जाऊं तो सबसे आसान तरीका क्या है?
सबसे आसान तरीका है Google Account का इस्तेमाल करना। आप findmydevice.google.com पर जाकर अपने अकाउंट से लॉगिन करें और नया पासवर्ड सेट करके फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
क्या Factory Reset करने से मेरा डेटा डिलीट हो जाएगा?
हाँ, Factory Reset करने पर आपके फोन का सारा डेटा (फोटो, वीडियो, फाइल्स, ऐप्स आदि) डिलीट हो जाएगा। इसलिए इसे आखिरी उपाय के रूप में ही इस्तेमाल करें।
iPhone का पासवर्ड भूलने पर कैसे अनलॉक करें?
iPhone यूज़र्स अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और iTunes या Finder खोलें। फिर फोन को रिकवरी मोड में डालकर Restore iPhone ऑप्शन चुनें। इससे फोन अनलॉक हो जाएगा लेकिन डेटा डिलीट हो सकता है।
Why Holiday On Sunday: रविवार ही क्यों बना छुट्टी का दिन? भारत में इसकी शुरूआत जान हैरान हो जाएंगे आप
सप्ताह का सबसे खास दिन होता है रविवार। इस दिन का इंतजार लगभग हर कामकाजी शख्स करता है। शनिवार की रात से ही लोग योजनाएं बनाने लगते हैं कि रविवार को क्या करेंगे, कहां जाएंगे और कैसे सुकून भरा समय बिताएंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर रविवार को ही छुट्टी क्यों तय की गई? यह परंपरा कब शुरू हुई और कैसे धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों में रविवार को आराम का दिन माना जाने लगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें