नई दिल्ली। How to Save Mobile Data: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है। इसी वजह से हम सभी अपने मोबाइल में अच्छे इंटरनेट पैक वाले प्लान्स को रिचार्ज कराते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स की ये शिकायत रहती है कि उनके स्मार्टफोन में इंटरनेट का डाटा काफी जल्दी खत्म हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आज हम आपको उन ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं,जिससे की जल्दी आपका डाटा ओवर नहीं होगा।
— अगर आपके फोन में ऑटो अपडेट फीचर ऑन है, तो आपको उसे तुरंत डिसेबल कर देना चाहिए।
— इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है। उसके बाद अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
— इस प्रोसेस को करने के बाद आपको सेटिंग के विकल्प का चयन करना है।
— नेक्स्ट स्टेप पर नेटवर्क प्रिफरेंस के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
— इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर तीन और ऑप्शन्स शो होंगे।
— आपको Auto Updates Apps के विकल्प का चयन करना है।
— इस पर क्लिक करने के बाद आपको दोबारा तीन ऑप्शन्स शो होने लगेंगे।
— यहां आपको Don’t Auto Update Apps या Over Wifi Only के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
— अगर आप over wifi only के विकल्प का चयन करते हैं, तो इस स्थिति में आपके मोबाइल एप वाईफाई कनेक्ट करने के बाद अपडेट होंगे।
— वहीं अगर आप Don’t Auto Update Apps के विकल्प का चयन करते हैं। इस स्थिति में आपके एप अपडेट नहीं होंगे। ऐसे में आपके मोबाइल का अतिरिक्त डाटा खर्च नहीं होगा।
इसके अलावा अगर आपके मोबाइल में कोई ऐसा गैर जरूरी एप है, जो ज्यादा इंटरनेट की खपत करता है। इस स्थिति में आपको उस गैर जरूरी एप को डिलीट कर देना चाहिए।