Cardamom Farming: इलायची गुणकारी और सुगंधित होती है। साथ ही ये खेती के दृष्टिकोण से यह एक बेहद लाभदायक है। इलायची भी बहुत से किसानों की खेती है। जिससे किसान भाई अच्छा लाभ प्राप्त करते हैं। बाजार में भी इलायची काफी अच्छे दामों में बिकती है।
लेकिन हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने घर में इसको उगा सकते हैं और अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे की घर पर इलायची की खेती करने के लिए किन बातों कद ध्यान रखना जरूरी है।
ये चीजें की होगी आवश्यकता
1-गमला
2-मिट्टी
3-बीज
4-खाद
5-पानी
कैसे घर में उगाएं पौधा
घर में इलायची का पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले एक गमला लें या फिर आप इसे किसी कंटेनर में भी लगा सकते हैं। कंटेनर में पौधे लगाने के बाद आप उसमें 50 फीसदी कोको पीट और 50 फीसदी वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की पोटिंग कर लें। इसके बाद आप गमले में बीज लगा दें और उसमें पानी डाल दें। पाने डालते समय उसकी सही मात्रा का ध्यान रखें। कुछ दिन बाद इलायची का पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
आप इलायची के पौधों को नियमित तौर पर पानी देते रहें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ सड़ सकती है। इसलिए केवल मिट्टी को नम रखने जितना पानी ही दें। इलायची के पौधों को उगाने के लिए सूर्य की अच्छी रोशनी की जरूरत होती है। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि पौधा सीधे सूरज के प्रकाश के संपर्क में न आए।
इलायची के पौधे के लिए सही तापमान 20 से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है। ये तापमान इलायची के बीजों के अंकुरण के लिए अच्छा माना जाता है। जिस कारण इसे बोने का बढ़िया समय गर्मियों में होता है।
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में क्यों धंस रही है जमीन, कई इलाकों की स्थिति खतरनाक
Delhi Floods: NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण को लेकर बनाया पैनल, पढ़ें पूरी खबर