Advertisment

Gardening Tips: घर पर कैसे लगा सकते हैं इलायची का पौधा, जानें कैसे और कब करें खेती

इलायची गुणकारी और सुगंधित होती है। साथ ही ये खेती के दृष्टिकोण से यह एक बेहद लाभदायक है। इलायची भी बहुत से किसानों की खेती है।

author-image
Bansal news
Gardening Tips: घर पर कैसे लगा सकते हैं इलायची का पौधा, जानें कैसे और कब करें खेती

Cardamom Farming: इलायची गुणकारी और सुगंधित होती है। साथ ही ये खेती के दृष्टिकोण से यह एक बेहद लाभदायक है। इलायची भी बहुत से किसानों की खेती है। जिससे किसान भाई अच्छा लाभ प्राप्त करते हैं। बाजार में भी इलायची काफी अच्छे दामों में बिकती है।

Advertisment

लेकिन हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने घर में इसको उगा सकते हैं और अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे की घर पर इलायची की खेती करने के लिए किन बातों कद ध्यान रखना जरूरी है।

Cardamom Farming Earn Lakhs by Cultivating Cardamom

ये चीजें की होगी आवश्यकता

1-गमला

2-मिट्टी

3-बीज

4-खाद

5-पानी

कैसे घर में उगाएं पौधा

घर में इलायची का पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले एक गमला लें या फिर आप इसे किसी कंटेनर में भी लगा सकते हैं। कंटेनर में पौधे लगाने के बाद आप उसमें 50 फीसदी कोको पीट और 50 फीसदी वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की पोटिंग कर लें। इसके बाद आप गमले में बीज लगा दें और उसमें पानी डाल दें। पाने डालते समय उसकी सही मात्रा का ध्यान रखें। कुछ दिन बाद इलायची का पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

इन बातों का रखें  ध्यान

आप इलायची के पौधों को नियमित तौर पर पानी देते रहें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ सड़ सकती है। इसलिए केवल मिट्टी को नम रखने जितना पानी ही दें। इलायची के पौधों को उगाने के लिए सूर्य की अच्छी रोशनी की जरूरत होती है। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि पौधा सीधे सूरज के प्रकाश के संपर्क में न आए।

Advertisment

इलायची के पौधे के लिए सही तापमान 20 से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है। ये तापमान इलायची के बीजों के अंकुरण के लिए अच्छा माना जाता है। जिस कारण इसे बोने का बढ़िया समय गर्मियों में होता है।

Delhi Recorded Highest Heat Average Minimum Maximum Temperature After 3 Years Month Of June | Delhi Weather: जून में पड़ी भीषण गर्मी, तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, बारिश को लेकर जताई गई ये संभावना

agriculture Cardamom Farming at home Cardamon Cultivation cardmon farming how to cardamon farming in home in which climate cardamon grow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें