Advertisment

Exam Advice: कैसे बनायें एग्जाम preparation को आसान, जानें ये 5 टिप्स

देश में करोड़ों उम्मीदवार बोर्ड परीक्षाओं, शिक्षण संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष शामिल होते हैं।

author-image
Bansal news
Exam Advice: कैसे बनायें एग्जाम preparation को आसान, जानें ये 5 टिप्स

Exam Advice: देश में करोड़ों उम्मीदवार विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, शीर्ष शिक्षण संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष शामिल होते हैं।

Advertisment

ऐसे में परीक्षाओं की सही तैयारी होना बहुत जरूरी है। परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल किया जा स्काक्ता हैं।

अभ्यर्थी इन पांच आसान सुझावों का पालन कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

टाइम-टेबल बनाकर करे तैयारी

सबसे पहले हमें एक अच्छी प्लानिंग और टाइम-टेबल बनाने की जरूरत होती है। टाइम-टेबल हमेशा अपने पढ़ाई के सिलेबस और बाकी रूटीन के मुताबिक ही बनाना चाहिए।

Advertisment

टाइम-टेबल को हमेशा आसान बनाएं ताकि आपको इसे फॉलो करने में कोई दिक्कत ना हो। लेकिन टाइम-टेबल का नियमित अनुसरण करना और उसे कंटिन्यू करना बहुत जरूरी है।

क्यूंकि सफलता कंसिस्टेंसी से ही मिलती  है।

टॉपिक या चैप्टर के मुताबिक छोटे-छोटे और आसान नोट्स बनाएं

परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र सभी किताबें एक साथ खरीद लेते हैं। ऐसे में कंफ्यूजन हो जाता है कि कौन सा सब्जेक्ट पहले पढ़ना शुरू करें।

इसलिए सबसे पहले जो विषय ज्यादा कठिन लगता है उसको पढ़ने से शुरुआत करें और उसके चैप्टर या टॉपिक के मुताबिक छोटे-छोटे और आसान भाषा में नोट्स तैयार करें।

Advertisment

परीक्षा के दौरान पढाई को लेकर किसी भी तरह की हड़बड़ी ना करें और मन को शांत करके रिवीजन करें।

अनुशासन में रहना है बेहद जरुरी

नियमित पढ़ाई करने की आदत डालें और अनुशासन में रहकर टाइम-टेबल के अनुसार पढ़ाई करना बेहद जरुरी है।

हर दिन पढाई करें इससे थोड़ा-थोड़ा सिलेबस तैयार हो जायेगा अचानक बोझ नहीं बनेगा। इसलिए पढ़ाई को आनंद के साथ करें। कुछ देर पढ़ने के बाद छात्र थोड़े टाइम का ब्रेक जरूर लें।

Advertisment

समय बर्बाद करने से बचे

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और ऑनलाइन गेमिंग आदि जैसे समय बर्बाद करने वाले प्रलोभनों से दूर रहें। जो छात्रों के लिए भ्रमित करने वाला हो सकता है।

बेड पर पढ़ने की बजाय टेबल कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करें। आप पुस्तकालय में भी जा कर पढ़ सकते हैं। इससे आपका ध्यान पढ़ाई पर बना रहेगा।

टेस्ट पेपर/मॉक टेस्ट सॉल्व करें

मॉक टेस्ट देने से छात्रों की अध्ययन क्षमता में सुधार होता है और तैयारी की स्थिति का पता चलता है। पिछले साल के प्रश्न पत्र सॉल्व करें। परीक्षा की योजना बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें।

Advertisment

लिखने का अभ्यास भी करें। सुदंर लिखावट परीक्षा से लेकर नौकरी के दौरान इंटरव्य और रिपोर्ट राइटिंग में भी आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती हैं।

ये भी पढ़ें:

https://bansalnews.com/this-is-a-great-career-option-for-those-studying-in-social-science-shre/

https://bansalnews.com/always-remember-these-4-things-of-acharya-chanakya-it-can-change-your-life/

Advertisment

https://bansalnews.com/netflix-did-this-work-if-you-are-away-from-home-you-will-not-be-able-to-watch-netflix-shre/

https://bansalnews.com/big-saving-days-starting-from-july-23-discounts-on-these-gadgets-shre/

Exam Advice, Exam Tips, Study Tips, Exam Preparation

exam preparation exam tips Study Tips Exam Advice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें