Advertisment

Aadhaar-Voter ID Link: घर बैठे ऐसे करे Voter ID कार्ड और Aadhar Card को लिंक वो भी अपने मोबाइल की मदद से

भारत का चुनाव आयोग (ECI) पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को

author-image
Bansal news
Aadhaar-Voter ID Link: घर बैठे ऐसे करे Voter ID कार्ड और Aadhar Card को लिंक वो भी अपने मोबाइल की मदद से

भारत का चुनाव आयोग (ECI) पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कह रहा है। इन दोनों पहचान पत्रों को इस लिए जोड़ा जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जो एक से ज्यादा क्षेत्रों में पंजीकृत होकर वोट डाल रहा हो

Advertisment

हालाँकि चुनाव आयोग ने इस विषय को लेकर अभी तक कोई भी सख्ती नहीं अपनाई है और न ही चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) के साथ जोड़ने को अनिवार्य नहीं किया है। इलेक्शन अथॉरिटी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार नंबर प्रदान नहीं किए जाने की स्थिति में किसी मौजूदा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा।

अब अगर आप अपने वोटर ईद कार्ड को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो वह आई ऑनलाइन घर बैठे कैसे कर सकते हैं यह जान लेते हैं -
हम आपको सिर्फ 10 शार्ट स्टेप्स में यह बताने वाले हैं।
तो चलिए जानते हैं-

वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें:-

स्टेप 1: सबसे पहले फोन में 'Voter Helpline App' को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करें।

Advertisment

publive-image

स्टेप 2: अब ऐप खोलें और ' I Agree' ऑप्शन पर क्लिक करें और 'Next' पर टैप करें और अपनी भाषा चुनें और गेट स्टार्ट में क्लिक करें।

publive-image

स्टेप 3: अब पहले ऑप्शन 'Voter Registration' पर टैप करें।

publive-image

स्टेप 4: अब इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (Form 6B) पर क्लिक करें और ओपन करें।

publive-image

स्टेप 5: अब 'Lets Start' पर क्लिक करें।

publive-image

स्टेप 6: अब आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर टैप करें और 'Verify' पर क्लिक करें।

Advertisment

publive-image

स्टेप 7: अब 'Yes I Have Voter ID' पर क्लिक करें और फिर 'Next' पर क्लिक करें।

publive-image

स्टेप 8: अब अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) दर्ज करें, अपने राज्य का चयन करें और 'Fetch details' पर क्लिक करें।

publive-image

स्टेप 9: अब 'Proceed' पर क्लिक करें।

publive-image

स्टेप 10: अब आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन की जगह भरें और 'Done' पर क्लिक करें।

Advertisment

publive-image

प्रक्रिया पूरी होने पर Form 6B प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपनी डिटेल्स दोबारा चेक करें और अपने Form 6B का फाइनल सब्मिशन करने के लिए 'Confirm' पर क्लिक करें।

तो इस तरह से आप घर बैठे वो भी अपने मोबाइल की मदद से अपने वोटर ईद कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

hindi news Bansal News news in hindi Tech News Hindi tech news in hindi google play store Aadhaar and Voter ID card linking Apple App Store deadline to link Aadhaar and Voter ID How to Link Aadhaar and Voter ID card Online How to link Voter ID card with Aadhaar step-by-step guide to link your Aadhaar and Voter ID card Voter Helpline App voter id and aadhar link by mobile
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें