भोपाल। कल यानी 17 नवंबर को राज्य की 70 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने इस बार विशेष तैयारियां की हैं। आयोग ने इस बार मतदान का प्रतिशत जानने के लिए एप बताया है इस एप का नाम वोटर टर्नआउट एप है जिसके जरिए आप मतदान का लाइव प्रतिशत जान सकते हैं।
इस एप से आपको हर घंटे की जानकारी मिलेगी की किस बूथ पर कितना मतदान हूआ है। यह एप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में के डेटा को एप पर प्रदर्शित करेगा।
चुनाव में नागरिकों की बढ़ेगी सहभागिता
चुनाव आयोग के इस एप पर नागरिकों को मतदान की सुविधा तो प्रदान कर ही रहा है। इसके अलावा ये एप मतदान में नागरिकों की सहभागिता भी निभाएगा। इसलिए चुनाव आयोग ने ये वोटर टर्नआउट एप लॉन्च किया है।
इस तरह से करें एप का इस्तेमाल
यह एप गूगल प्ले स्टोपर सहित एप्पल स्टोपर पर उपलब्ध है। यहां से आप एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको एप पर लॉग-इन करना होगा। फिर आप जिस भी विधानसभा का मतदान प्रतिशत जानना चाहते हैं। उस को सिलेक्ट करके ही आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने मतदान प्रतिशत आ जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा का मिलेगा डेटा
वोटर टर्नआउट एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका प्रयोग जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है। मतदान के दिन इस पर राज्यवार, जिलेवार और विधानसभाक्षेत्रवार वोटर टर्नआउट का अपडेट देखा जा सकता है।
जिला कलेक्टर ने लोगों से की अपील
शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से मतदान में शामिल होने की अपील की है। जिलाधिकारी अवनीश शरण ने कहा कि आप सब निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आप वोट डाल सकते हैं।
कलेक्टर ने आगे कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। मतदान करना मतदाता का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। मतदाता को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपनी महती जिम्मेदारी का अनिवार्य रूप से निर्वहन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: BJP प्रत्याशी की पत्नी पर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला
CG Election 2023: मतदान दिवस पर अवकाश घोषित, यहां पढ़िए वोटिंग से पहले छग की छोटी बड़ी खबरें
SSC Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
मतदान प्रतिशत कैसे जाने, मतदान प्रतिशत जानने वाला एप, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बिलसापुर न्यूज, How to know voting percentage, app to know voting percentage, Chhattisgarh Election 2023, Bilsapur News,