Pune Porsche Accident: इस समय पुणे का पोर्श कार एक्सीडेंट काफी सुर्ख़ियों में है. इस एक्सीडेंट केस में पुणे के एक बड़े बिल्डर के नाबालिग बेटे ने पोर्श कार से बीके सवार एक युवक-युवती को कुचल दिया. इस हादसे में युवक-युवती दोनों की मौत हो गई.
देश में आए दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों से बचने का सबसे पहला तरीका है ट्रैफिक रूल्स का पालन करना. साथ ही अपनी कार को एक सीमित और सुरक्षित स्पीड पर कार ड्राइव करना.
आज हम आपको ऐसे स्थिति से बचने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स बताएंगे.
बार-बार हॉर्न बजाएं
कार के ब्रेक फेल होने पर, आप हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत कर सकते हैं और बार-बार हार्न सुन कर आस-पास वाहन वाले समझ जाएंगे की कुछ दिक्कात हो गई है और वह आपकी कार से दूर रहने की कोशिश करेंगे।
पैनिक न हों
सबसे पहले,आपको शांत रहना है और घबराना नहीं है। घबराहट में हड़बड़ाकर आप गलत फैसले ले सकते हैं जो स्थिति को और खराब कर सकता है। पैनिक होने से आप सही फैसले नहीं ले पाएंगे और आपके बचने के चासं और कम हो जाएंगे।
धीरे-धीरे गियर डाउन करें
ब्रेक फेल होने पर आपको कार को बेक गियर में नहीं डालना चाहिए बेक गियर में कार जाते ही कार के पलटने की संभावना बड़ जाएगी और आपको दिक्कत आ सकती है सबसे पहले आपको गियर को लो में डालकर कार को धीमा कर सकते हैं। धीरे-धीरे गियर कम करके कार की स्पीकउ कम हो जाएगी।
ब्रेक पैडल पर दबाएं
कई बार देखा गया है कि खराब हालात में भी ब्रेक पैडल कभी-कभी काम कर देता है इसलिए आपको कोई रिस्पोंस न मिले फिर भी आप ब्रेक पैडल को दबाते रहें। इससे ब्रेक सिस्टम में थोड़ा दबाव बनेगा और कार थोड़ी धीमी हो सकती है।
कार को ट्रैफिक से दूर ले जाएं
ब्रेक खराब हो जानें की स्थिती में आपको कार को ऐसी जगह ले जाने की कोशिश करनी चाहिए जहां ट्रैफिक कम हो इससे आप दूसरों को और खुद को सेफ रख सकते हैं। और जैसे ही मौका मिले, कार को सड़क किनारे या सुरक्षित जगह पर रोक दें।