/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chocolate-day-2024.jpg)
Chocolate Day 2024: ‘वैलेंटाइन वीक’ (Valentine’s Day) के तीसरे दिन 9 फरवरी को यानी आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। इस दिन पार्टनर्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर मुंह मीठा कराते हैं केवल पार्टनर्स ही नहीं बल्कि आप अपने पेरेंट्स, भाई-बहन और दोस्तों के साथ भी चॅाकलेट डे मना सकते हैं यह केवल पार्टनर्स के लिए नहीं है। चॅाकलेट खिलाकर आप अपने रिश्ते की एक दूसरे को बधाई देते हैं। चॉकलेट देना और लेना प्यार की निशानी मानी जाती है।
ऐसे में अगर आप सोच रहें है कि अपने पार्टनर और पेरेंट्स को कौन सी चॅाकलेट, किस तरह से दे तो आइऐ हम आपकी इसमें मद्द करते हैं और आपको बताते हैं चॉकलेट डे मनाने के कुछ तरीके........
हार्ट शेप की चॉकलेट
आपको अपने पार्टनर और पेरेंट्स को हार्ट शेप की चॉकलेट या हार्ट शेप के बॉक्स में चॉकलेट सजा कर देना चाहिए। जो दिखने में प्यारी और आपके थीम के अकॉर्डिंग एकदम परफेक्ट नजर आएंगी। इसमें आप नट्स चॉकलेट के साथ अलग-अलग तरह के चॉकलेट को गोल्डन पेपर में लगा कर दे सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/heart-shape-chocklate.jpg)
चॉकलेट बुफे एक अच्छा ऑप्शन
इन दिनों चॉकलेट बुके ट्रेंड में है। जिसमें आप चॉकलेट को फूलों की तरह सजाते हैं तो यह चॉकलेट का एक बुके बन जाता है जो देखने में काफी सुंदर लगता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/chocklate-day-boukey-444x559.jpg)
ईटेबल चॉकलेट बॉक्स
ईटेबल चॉकलेट बॉक्स एक यूनिक गिफ्ट है। जिसमें आप ऐसे बॉक्स में अपने पार्टनर या पेरेंट्स को चॉकलेट देते हैं, जिसका बॉक्स भी चॉकलेट का बना होता है। अपने स्पेलशल वन को स्पेशल फील कराने का यह अच्छा तरीका है।
घर पर बनाए चॉकलेट फूड
यदि आपके स्पेशल पर्सन को खाना पसंद है, तो आप अपने घर पर बनी चॉकलेट जैसे ट्रफ़ल्स, चॉकलेट से ढकी स्ट्रॉबेरी या हैंड मेड चॉकलेट दे सकते हैं। इस तरीके से उस विशेष व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/chocklate-day-2024-food-859x485.jpg)
चॉकलेट-थीम वाला डिनर
खाने के व्यंजनों में चॉकलेट का उपयोग करके डिनर डेट की योजना बनाएं। एक अनोखे स्वाद के लिए सॉस, डेसर्ट या नमकीन व्यंजनों में कोको (चॉकलेट) जोड़ें। इससे आपके स्पेशल व्यक्ति को खुशी होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/chocklate-day-2024-dinner.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें