VIP Number For Car/Bike: कई बार यात्रा करते समय आपने कई बाइक्स और कार के खास नम्बर देखे होंगे जैसे कि 777, 111,786 इत्यादि इन्हें वीआईपी नम्बर कहते हैं। इनके रजिस्ट्रेशन नंबर यूनीक और अलग दिखने वाले होते हैं। इनको देखकर आपके मन में एक अलग फीलिंग उमड़ी होगी और इसे पाने का तरीका क्या है ये सोचने में आप मजबूर हुए होंगे लेकिन, किसी व्यस्तता के चलते आप ये तरीका देख नहीं पाए होंगे। हम इस खास खबर में आपके उस ख़याल को सच करने के लिए बताएंगे कि आखिर आप कैसे वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर पाए जा सकते हैं। दरअसल, वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की एक पूरी प्रक्रिया है, जिसे आपको फॉलो करना होगा. इसके लिए आपको सरकार को अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है, जिसके बाद ही आपको मनपसंद नंबर मिल पाता है.
वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन
सबसे आप VIP Number Plate के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा. यह पब्लिक यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको निश्चित फीस देकर अपनी पसंद के नंबर को रिजर्व करना होगा. वीआइपी नंबर प्लेट कई कैटेगरी की होती हैं, जिनके लिए अलग-अलग शुल्क होते हैं.
कैसे करें आवेदन?
परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्टर करने के बाद कोई एक नंबर प्लेट सेलेक्ट करें. उसके बाद शुल्क का भुगतान करें. भुगतान करने के बाद आपको नंबर के लिए नीलामी में हिस्सा लेना पड़ सकता है. नीलामी में जीतने पर आपके द्वारा चुना गया नंबर आपको मिल जाएगा.
फैंसी नंबर कैसा होता है?
गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी 0001 से 9999 के बीच कई नंबरों को वीआईपी पहचान देती है. इन नंबर को Super Elite, Single Digit और Semi Fancy Numbers जैसी कैटेगरियों में बांटा जाता है, जिनका बेस प्राइस अलग-अलग होता है और फिर नीलामी के बाद का प्राइस (लगाई गई बोली के आधार पर) अलग होता है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो Super Elite नंबर (0001) को 5 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में यह कीमत अलग हो सकती है.
फ्री में कैसे पाएं
कई लोग परिवहन कार्यालय आरटीओ में ऐसे नम्बर फ्री में दिलाने की बात करते हैं आपको बता दें ऐसी कोई भी प्रक्रिया सरकार ने बंद कर दी है कुछ साल पहले कंपनी के हाथ में ऐसी व्यवस्था होती थी जिसके चलते पहले लोगों को ऐसे नम्बर मिल जाते थे। लेकिन अब ऐसी किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं रह गई है इसलिए ठगी का शिकार न हों।
कोई भी फ्री में नम्बर दिलाने की बात करे तो सतर्क रहें…