Advertisment

SBI Mini Statement : घर बैठे मोबाइल पर ऐसे पा सकते हैं मिनी स्टेटमेंट

SBI Mini Statement : घर बैठे मोबाइल पर ऐसे पा सकते हैं मिनी स्टेटमेंट, How to Get Mini Statement, SBI Mini Statement by Missed Call, WhatsApp, Netbanking, SMS, ATM

author-image
Bansal News
SBI Mini Statement : घर बैठे मोबाइल पर ऐसे पा सकते हैं मिनी स्टेटमेंट

SBI Mini Statement भारत तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बैंकिग व्यवस्थाएं भी डिजिटल होती जा रही हैं। लोग घर बैठे भी आसानी से बैंकिंग कार्यों को मोबाइल पर कुछ स्टेप्स फालो करके पूरा कर सकते हैं। ठीक इसी तरह की सुविधा भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने भी अपने खाताधारकों के लिए दी है। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक अपने खाताधारकों के लिए एक मिनी स्टेटमेंट सेवा भी प्रदान कर रहा है। इस सेवा का फायदा उठाते हुए खताधारक अपने खाते में हाल ही में जाम और निकासी की जानकारी आसानी से पा सकते हैं।

Advertisment

जरूर पढ़ें-EPFO : इन तरीकों से ईपीएफ खाते को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएं

एसबीआई द्वारा दी जा रही इस मिनी-स्टेटमेंट सेवा को एसबीआई क्विक बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए पूरा किया जा सकता है। एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए खताधारक को सबसे जरूर चीज होती है कि उसे अपना अपना फोन नंबर बैंक में संबंधित खाते से रजिस्टर कराना होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि एसबीआई से जुड़ा प्रत्येक खताधारक किस तरह इन स्ट्प्स को फालो करके मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है।

एसबीआई के खाताधारकों के लिए सबसे पहले Google Play या Apple स्टोर से SBI YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद SBI YONO ऐप में लॉग इन करें। "माय अकाउंट" पर जाएं। यहां मिनी स्टेटमेंट आप्शन पर क्लिक करें। यहां एसबीआई मिनी स्टेटमेंट की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त कर लें।

इसके साथ ही मिस्ड काल की मदद से भी एसबीआई से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है। एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा के जिरए यह संभव है। बैंक के खाताधारक के लिए मिनी स्टेटमेंट जांच करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल देना होता है, जिसके बाद मिनी स्टेटमेंट एक एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाता है।

Advertisment

एसबीआई ने अपने खाताधारकों के लिए एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा भी दी है। इसके लिए खाताधारक को +919022690226 नंबर को सेव करके अपने वॉट्सऐप में SBI WhatsApp सर्च करें और नंबर पर "Hi" लिखकर भेजें। अपने खाते की शेष राशि की जांच के लिए 1 और अपना एसबीआई मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 2 भेजें। ऐसा करने से वॉट्सऐप पर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।

हालांकि, बैंक ग्राहकों को किसी तरह की ऑनलाइन बैंकिग, स्टेटमेंट और ट्राजेक्शन जैसी चीजों को करते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि इस बीच बैंक अकाउंट से संबंधित कोई जानकारी या ओटीपी मांगी जाती है, तो उसे शेयर न करें।

sbi how to get sbi mini statement through various methods mini statement sbi mini statement sbi mini statement through atm sbi mini statement through missed call sbi mini statement through mobile banking sbi mini statement through netbanking sbi mini statement through sms sbi mini statement through whatsapp banking This is how you can get mini statement on mobile sitting at home what is sbi mini statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें