Indian Railways: भारतीय रेलवे में का नेटवर्क देशभर में फैला है। एक अनुमान के मुताबिक भारतीय रेलवे में डेली करीब ढाई करोड़ लोक सफर करते हैं। इसलिए भारत में कंफर्म टिकट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है। बात जब तीज-त्योहारों की हो तो फिर लोगों को महीनों पहले ही टिकट बुक करनी पड़ती है।
कंफर्म टिकट के लिए करनी पड़ती है मशक्कत
ट्रेन की कंफर्म टिकट के लिए लोग कई बार दलालों का भी सहारा लेते हैं ताकि उन्हें कंफर्म टिकट मिल सके। लेकिन बहुत से प्रयासों के बावजूद भी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह एक खास कोटे से अपनी कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि इस कोटे का लोग कम ही इस्तेमाल करते हैं।
इस कोटे में हमेशा मिलती है कंफर्म टिकट
हम जिस कोटे की बात कर रहे हैं उसे एचओ कोटा कहते हैं। एचओ कोटे का मतलब हेड क्वार्टर (Head Quarters) या हाई ऑफिशियल कोटा। ये कोटा इमरजेंसी में यात्रा करने वाले लोगों के लिए और वीआईपी लोगों के लिए होता है।
इस तरह से करनी होती टिकट बुक
आपको बता दें, इस कोटे का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के समय नहीं किया जाता है। इसमें पहले सामान्य वेटिंग लिस्ट वाली टिकट लेनी होती है और फिर टिकट हेड क्वार्टर के जरिए कंफर्म की जाती है।
इन लोगों के लिए रहते है कोटा
दरअसल, ये कोटा सिर्फ रेलवे के उच्च अधिकारियों, सरकारी गेस्ट, वीआईपी, मंत्रालय के गेस्ट आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें, इसमें वेटिंग टिकट को कंफर्म कर दिया जाता है और इसका प्रोसेस भी चार्ट प्रिपेयर होने के एक दिन पहले शुरू होता है।
आम आदमी ऐसे ले सकते हैं लाभ
अब आते हैं कि इस कोटे का आम आदमी कैसे इस्तेमाल कर सकता है। दरअसल, अगर कोई आम आदमी इस कोटे का फायदा लेना चाहता है तो इसके लिए यात्रा की तारीख से एक दिन पहले उसे अप्लाई करना होता है। ऐसे में आपको ये साबित करना होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी में जाना है और काम बहुत ज्यादा जरूरी है।
इस तरह से होती है सीट कंफर्म
अपनी इमरजेंसी साबित करने वाले सभी दस्तावेजों को आपको मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को देने होते हैं और इसका एक फॉर्म भरना होता है। फिर इस फॉर्म पर एक गजेटेड ऑफिसर से साइन करवाना होता है और फिर सीट कंफर्म हो जाती है।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
कंफर्म टिकट कैसे मिलेगा, रेलवे कंफर्म टिकट बुक कैसे करें, भारतीय रेलवे, रेलवे टिकट कोटा, रेलवे न्यूज, How to get confirmed ticket, how to book railway confirmed ticket, Indian Railways, railway ticket quota, railway news