LIC Investment Tips: LIC देश की सबसे पुरानी और विश्वासी कंपनी, जहां लोग अपने फ्यूचर के लिए इन्वेस्ट करके अच्छा रिर्टन पाते हैं। कंपनी ने हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई पॉलिसी निकाल रखी है।
पर अगर आपको कोई ऐसा काम करना पड़े बिना इंवेस्टमेंट के कमाई हो जाएं तो आप LIC का ये काम करके आसानी से हर महीने 80,000 से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।
कमीशन से हर महीने 84,000 रुपए की इनकम
LIC अपने एजेंटों को 35 प्रतिशत तक कमीशन देती है। ऐसे में अगर आप LIC को हर महीने 2.4 लाख रुपए का नया प्रीमियम बिजनेस लाकर देते हैं, तब आपको कमीशन से हर महीने 84,000 रुपए की इनकम होगी।
ऐसे होती है कमाई
LIC कंपनी अपने एजेंटों को 35 प्रतिशत तक कमीशन देती है और अगर आप ऐसे में LIC को हर महीने 2.4 लाख रुपए तक का नया प्रीमियम बिजनेस लाकर देते हैं, तब आपको कमीशन से हर महीने 84,000 रुपए की इनकम होनी शुरू हो जाएगी। इस तरह LIC एजेंट बनकर आप महीने दर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
एलआईसी एजेंट बनने के लिए पात्रता
अगर आप LIC का एजेंट बनना चाहते हैं तो आपके पास इंटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए। यानि कि साधारण 12वीं पास भी LIC का एजेंट बनकर अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ा सकता है।
LIC एजेंट बनने के लिए दस्तावेजों के रूप में 4 कलर पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, एजुकेशन प्रूफ, पैन कार्ड और आधार कार्ड की सारी डिटेल्स देनी होती है।
रेगुलर काम की जरूरत नहीं
आपको LIC के एजेंट के तौर पर रेग्युलर काम करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ वीकेंड या छुट्टी के दिन 4 से 5 घंटे काम करके अच्छी खासी एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। ये कहा जा सकता है कि आप इसमें पार्ट टाइम काम कर सकते हैं।