Advertisment

बारिश के मौसम में कैसे करें वाटरप्रूफ मेकअप, आजमाएं ये टिप्स, जगमगाते हुए उठाएं पार्टी का लुफ्त

Waterproof Makeup Tips: बारिश का मौसम इतना सुहाना होता है कि हम सभी अक्‍सर बाहर निकलने से मना करने के बावजूद भी अपने आप को रोक नहीं पाते हैं।

author-image
Bansal news
बारिश के मौसम में कैसे करें वाटरप्रूफ मेकअप, आजमाएं ये टिप्स, जगमगाते हुए उठाएं पार्टी का लुफ्त

Waterproof Makeup Tips: बारिश का मौसम इतना सुहाना होता है कि हम सभी अक्‍सर बाहर निकलने से मना करने के बावजूद भी अपने आप को रोक नहीं पाते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं पार्टी या आउटिंग का प्‍लान बन ही जाता है और यह प्लान वातावरण को और भी खुशनुमा बना देता है। लेकिन आउटिंग के दौरान लडकियां और औरतें मेकअप न करें ऐसा हो ही नहीं सकता है।

Advertisment

बारिश के मौसम में घुमने में तो बहुत मजा आता है, लेकिन इस मौसम में सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि पानी में भीगने पर पूरा मेकअप उतर जाता है। अत: यदि आप भी बारिश में वाटरप्रूफ मेकअप करेंगी तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आपके सुंदरता में कोई कमी नहीं आएगी बारिश में भी आप चमकते रहेंगी।

वाटरप्रूफ मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान -

1. मेकअप बेस तैयार करें- जी हां, बारिश में मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन पर बेस तैयार करना पड़ेगा। इससे आपकी स्किन पर मेकअप लंबे समय तक टीका रहेगा। इसके लिए 15 मिनट तक अपने चेहरे पर बर्फ से हाथों से मसाज करें। मसाज के बाद हल्‍के हाथों से चेहरे को पोंछ लें।

2. मैट आधारित प्रोडक्‍ट्स- बारिश के मासैम में लिक्विड फाउंडेशन लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं। त्वचा पर पानी लगते हीं धुल जाते हैं। मैटिफाइंग बेस या पाउडर का उपयोग करने से मेकअप चेहरे पर संतुलित रहता है। दरअसल मैट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट आपके चेहरे के ऑयल को सोख लेते हैं। जिससे चेहरा साफ और चमकदार लगता है।

Advertisment

3. मेकअप स्‍प्रे- वैसे तो मेकअप स्‍प्रे का उपयोग अधिक नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसमें केमिकल्‍स पाए जाते हैं जो आंखों में जा सकता है। लेकिन बारिश के मौसम में आउटिंग पर जा रहे हैं तो मेकअप करने के बाद स्‍प्रे जरूर करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकेगा। नमी होने, पानी में भीगने या पसीना होने पर भी मेकअप नहीं निकलेगा।

4. मैट लिपस्टिक- बनावट के अनुसार किसी-किसी के चेहरे पर सिर्फ लिक्विड लिपिस्टिक ही अच्‍छी लगती है। लेकिन बारिश में मैट लिपस्टिक ही लगाना चाहिए। वह लंबे समय तक टिकी रहती है और पानी लगने पर भी नहीं फैलती है।

5. मैट आईशैडो, आईलाइनर- बारिश के दीनों में मैटि मेकअप यानी मैट आईशैडो, आईलाइनर और काजल का ही जितना हो सके इस्तेमाल करें। ताकि आप पानी में भी भीगते हैं तो मेकअप नही फैलेगा। आपने भी देखा होगा, लिक्विड बेस्‍ड आईशैडो, आईलाइनर और काजल लगाने पर पानी से फैलने लगता है। जिसके बाद चेहरे पर लंबी-लंबी काले पानी की लाइंस बन जाती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Viral News: महिला कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली, परिक्षा देने आई युवती के बच्चे का किया देखभाल

Kullu landslide: कुल्लू लैंडस्लाइड में फंसे MP खंडवा के 2 युवकों पर विधायक ने कही यह बात

MP Pee Scandal: भाजपा को बड़ा झटका, सीधी से इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा… इनकी वजह से छोड़ रहे हैं पार्टी

Advertisment

Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे

US Open 2023: सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य करेगें अभियान की शुरूआत, जीत की लय पर टिकी नजरें

How to do waterproof makeup in rainy season, try these waterproof makeup tips, how to enjoy the party while shining, waterproof makeup tips, enjoy the party while shining in rainy season, water proof eye liner tips, water proof lipistick tips, barish men kaise kren makeup

barish men kaise kren makeup enjoy the party while shining in rainy season How to do waterproof makeup in rainy season how to enjoy the party while shining try these waterproof makeup tips water proof eye liner tips water proof lipistick tips waterproof makeup tips वाटरप्रूफ मेकअप वाटरप्रूफ मेकअप टिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें