iPhone Cooling Tips: iPhone को ठंड़ा रखने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि फोन किन कारणों से ओवरहीट हो रहा है। देश में हर व्यक्ति के हाथ में फोन देखने को मिलता है।
अभी कुछ सालों से देश के युवाओं में iPhone का क्रैज बढ़ता जा रहा है। iPhone गर्म होने पर न सिर्फ इसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है बल्कि इसकी परफॉर्मेंस पर भी गहरा असर पड़ता है।
iPhone Cooling Tips: iPhone हो रहा है ओवरहीट, कहीं लग न जाए फोन में आग! आज ही अपनाएं फोन को ठंडा रखने के ये टिप्स#Iphone #CoolingTips #overheating #Summer
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/8hyVo47KQN pic.twitter.com/bDVf2yQf2e
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2024
क्यों होता है iPhone गर्म
इस गर्मियों के मौसम में अगर आप अपने फोन को सीधे धूप में या कार में रख देते हैं तो इससे iPhone ओवरहीट हो जाता है और अगर आप अपने iPhone में बहुत सारे Apps का यूज करते हैं तो भी वो गर्म हो जाता है। इन कारणों के अलावा गेमिंग HD वीडियो स्ट्रीमिंग और अन्य वजहों से भी आपका फोन गर्म हो सकता है।
ये टिप्स से iPhone नहीं होगा ओवरहीट
1. iPhone को ओवरहीट से बचाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूज किए जा रहे Apps को बंद कर देना है।
iPhone के प्रोसेसर के वर्कलोड को हल्का करने के लिए इसे ओवरहीट से बचाना होगा। इससे बैटरी को भी तेजी से खत्म होने से बचाया रोका जा सकता है।
2. अगर आपका iPhone ज्यादा ओरवरहीट हो रहा है तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप इसे कुछ देर के लिए बंद कर दे और 10 मिनट के बाद इसे आप ऑन कर सकते हैं।
3. अक्सर हम जल्दबाजी के चक्कर में अपना iPhone किसी भी फोन के चार्जर से चार्ज पर लगा देते है। मगर यह सही नहीं कभी भी अपना फोन किसी और के चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए। यह आपके डिवाइस को ओवरलोड कर देते हैं इस कारण ही आईफोन को हमेशा इसके चार्जर से ही चार्ज करें।
4. जब भी आपका iPhone ज्यादा गर्म हो जाए तो आप कुछ समय के लिए इसे Airplane मोड पर भी डाल कर भी रख सकते हैं। इससे आपको हीटिंग की समस्या से राहत मिल जाएगी।
5. iPhone को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए। कई बार हम बिना अपडेट के फोन का यूज करते रहते हैं जो कि सही नहीं है। अपडेट करने से डिवाइस में मौजूद बग को हटाया जा सकता है। यह बग प्रोसेसर की परफोर्मेंस को खराब कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- AC Caught Fire Problem: इस छोटी सी गलती से लग सकती है AC में आग! जानें बचने के आसान तरीके