Advertisment

How to Control kids cell phone habit: आपके बच्चों की मोबाइल/स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के 5 चमत्कारी उपाय

How to Control kids cell phone habit: बच्चों की मोबाइल/स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के 5 चमत्कारी उपाय

author-image
Bansal News
How to Control kids cell phone habit: आपके बच्चों की मोबाइल/स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के 5 चमत्कारी उपाय

How to Control kids cell phone habit: किसी भी रिसर्च को आप उठाकर देख लें यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बच्चों द्वारा मोबाइल फोन,स्मार्टफोन के जरूरत से ज्यादा  इस्तेमाल के नकारात्मक परिणाम ही देखने को मिले हैं।आज 21वीं सदी में तकनीक के विकास के साथ, इंटरनेट और मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा बन चुका है।लेकिन लापरवाही में आपके बच्चे कब मोबाइल फोन के आदी बन जाते हैं,पता ही नहीं चलता है।हद तो तब हो जाती है जब मां-बाप मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल को हल्के में लेते हैं। बाद में पता चलता है कि,उनका बच्चा कहीं डिप्रेशन में चला गया,या आत्महत्या कर ली या फिर सोशल मीडिया एडिक्शन जैसी लत में फंस गया है।आज हम आपको बेहद ही सरल उपाय बताएंगे कि, कैसे इस लत से अपने बच्चों का भविष्य बचा सकते हैं।भले ही आपको ये बाते देखने में सरल लगेंगी लेकिन इनका पालन उतना ही कठिन है।तो आइये जानते हैं बच्चों को मोबाइलफोन/स्मार्टफोन की लत से बचाने के 5  असरदार उपाय..How to Control kids cell phone habit

Advertisment

1-किताबों का शौक जगाएं How to Control kids cell phone habit

आज इस दौर में लोगों की किताब से दूरी बनती जा रही है जो कि बेहद घातक है।और इसका सबसे बड़ा कारण इंटरनेट को मान लिया जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।बच्चे भी आजकल बुक उठाना पसंद नहीं करते क्योंकि मां-बाप खुद दिनभर मोबाइल से चिपके रहते हैं। अगर आप खुद बच्चों के सामने किताब पढ़ेंगे तो बच्चे भी नकल करते हुए किताब उठा लेंगे, जब वो ऐसा करें तो उनके साथ बैठकर जरूर चर्चा करें और उनमें इंटरेस्ट जगाएं।

2-प्रकृति से प्यार बढ़ाएं How to Control kids cell phone habit

इस दुनिया को भगवान ने इतना खूबसूरत बनाया है।लेकिन मोबाइल फोन से लोग निकलना ही नहीं चाहते यह उनकी सबसे बड़ी गलती है। बच्चों को आप जितना प्रकृति के करीब लाएंगे वो उतना ज्यादा मोबाइल फोन से दूर होंगे। उन्हें जरूर बताएं कि नैचुरल चीजों की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है। कुदरती खूबसूरती से उन्हें रूबरू कराएं, इसके लिए पार्क, झील या हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बनाएं

3-आउटडोर गेम्स खेलने को कहें How to Control kids cell phone habit

कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण बच्चे लंबे वक्त तक घरों में कैद रहे, जिसकी वजह से उन्हें मोबाइल की आदत हो गए। इस दौरान ऑनलाइन लर्निंग में सेलफोन का इस्तेमाल मजबूरी बन गई। इसके साथ-साथ बच्चों को बाहर खेलने की आदत भी छूट गई। ऐसे में पैरेंट की जिम्मेदारी है कि उन्हें आउटडोर गेम्स जैसे कि क्रिकेट,हॉकी,बैडमेंटन,या कोई भी खेल जो शाम या सुविथा के अनुसार बाहर जाकर बच्चा खेले। के लिए प्रोत्साहित करें ताकि मोबाइल से उनका ध्यान हट सके।अगर वो मोबाइल छोड़कर न जाए तो आप साथ मे जाएं लेकिन उसे मोबाइल से दूर ले जाएं

Advertisment

4-फोन में एक ही मेल आई़डी रखें How to Control kids cell phone habit

आप अपनी ईमेल आईडी से उसके द्वारा चलाई जा रही सारी गतिविधियों को ट्रेक करें.यह कदम बेहद जरूरी है।आज तकनीकि इतनी आंगे हैं कि आप उसके मोबाइल में क्या चाल रहा है वह हर पल देख सकते हैं।लेकिन याद रहे यह फोर्सफुल न हो उसकी सहमति से हो वर्ना बच्चा आपको अपना दुश्मन समझ बैठेगा।

5-मोबाइल में पासवर्ड लगाएं How to Control kids cell phone habit

अगर इन कोशिशों के बावजूद बच्चा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से बाज न आए तो सख्त कदम उठाना जरूरी है। बेहतर होगा कि आप मोबाइल में पासवर्ड डाल दें ताकि बच्चे फोन का इस्तेमाल न कर पाएं।

कृपया इस खबर को जहां से आप पढ़ रहे हैं शेयर  करना न भूलें..और इन सरल दिखने वाले उपायों को बिल्कुल भी सरल न समझें..इनका पालन करें

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें