
हाइलाइट्स
- बिना चार्जर फोन चार्ज करना अब मुमकिन
- बिना चार्जर मोबाइल चार्ज करने के 3 आसान तरीके
- सूरज की रोशनी से फोन चार्ज करें
Charge Phone Without Charger: अगर कभी मोबाइल (Mobile) की बैटरी खत्म हो जाए और चार्जर (Charger) पास न हो, तो घबराने की जरूरत नहीं है। USB पोर्ट (USB Port), सोलर चार्जर (Solar Charger), कार चार्जर (Car Charger), हैंड-क्रैंक चार्जर (Hand Crank Charger) और पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (Public Charging Station) जैसे विकल्पों से आप आसानी से फोन चार्ज कर सकते हैं। बस समझदारी से सही तरीका अपनाएं।

बिना चार्जर फोन चार्ज करना अब मुमकिन
आज की दुनिया में मोबाइल (Mobile Phone) हमारी जरूरत बन चुका है, लेकिन अगर कभी बैटरी खत्म हो जाए और चार्जर (Charger) पास न हो तो क्या करेंगे? कई बार यात्रा या ऑफिस में ऐसा होता है जब चार्जर घर रह जाता है और फोन बंद होने की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसे वक्त में घबराने की बजाय कुछ आसान उपायों से आप बिना चार्जर के भी मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास चार्जिंग केबल (Charging Cable) है तो किसी भी लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर (Computer) के USB पोर्ट से फोन चार्ज कर सकते हैं। बस केबल का एक सिरा फोन में और दूसरा USB पोर्ट में लगाएं। यह चार्जिंग थोड़ा धीमी होगी, लेकिन यात्रा के दौरान या ऑफिस में यह बेहद उपयोगी साबित होती है।

सूरज की रोशनी से फोन चार्ज करें
अगर आप बाहर हैं और धूप मिल रही है, तो सोलर चार्जर (Solar Charger) आपकी मदद कर सकता है। यह चार्जर सूरज की ऊर्जा (Solar Energy) को बिजली में बदल देता है। बस इसे धूप में रखें और फोन को USB केबल से कनेक्ट करें। जब तक धूप रहेगी, आपका फोन चार्ज होता रहेगा। यह तरीका ट्रेकिंग (Trekking) या कैंपिंग (Camping) में सबसे बढ़िया है। बिजली न होने पर यह चार्जर आपका साथी है। इसमें बस हैंडल (Handle) को घुमाना होता है। आपकी शारीरिक मेहनत को यह बिजली में बदल देता है। जितनी देर आप हैंडल घुमाते हैं, उतनी देर फोन चार्ज होता है। यह तरीका आपातकालीन परिस्थितियों या दूरदराज के इलाकों में बेहद काम आता है।

कार चार्जर चलते-फिरते चार्जिंग
अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो कार चार्जर (Car Charger) सबसे आसान विकल्प है। इसे कार के पावर सॉकेट (Power Socket) में लगाकर फोन को चार्ज किया जा सकता है। ध्यान रखें कि इंजन चालू हो ताकि चार्जिंग लगातार चलती रहे। यह तरीका रोड ट्रिप्स (Road Trips) में बेहद मददगार है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या मॉल जैसी जगहों पर चार्जिंग पॉइंट (Charging Points) मौजूद होते हैं। आप वहां फोन चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, सार्वजनिक पोर्ट का इस्तेमाल करते समय डेटा सिक्योरिटी (Data Security) का ध्यान रखें। फोन को केवल चार्जिंग मोड में लगाएं, डेटा ट्रांसफर बंद रखें।
Gorakhpur Fake Sweets: गोरखपुर में दिवाली से पहले मिलावट का काला कारोबार उजागर, 15 क्विंटल नकली मिठाई बरामद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/F2IvwZzR-ezgif.com-optimize.gif)
दिवाली से पहले जब बाजारों में मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की मांग बढ़ी हुई है, उसी वक्त गोरखपुर (Gorakhpur) में खाद्य विभाग (Food Department) ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग ने दिल्ली (Delhi) से आ रहे 5 क्विंटल खराब खजूर (Spoiled Dates) और 15 क्विंटल मिलावटी मिठाई (Adulterated Sweets) बरामद की है। शुक्रवार को सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) डॉ. सुधीर कुमार सिंह, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें