नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में सबसे अधिक खाई How to buy sweet mangoes: जाने वाली जो चीज है how to test that mango is sweet तो है फल। उसमें भी जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वो है फलों का राजा आम। अगर आप आम खाने का शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। पर आम यदि मीठा हो तभी खाने में अच्छा लगता है। अब बात आती है कि खरीदने के पहले कैसे पता किया जाए कि आम खट्टा है मीठा, ताकि पैसे की बर्बादी भी न हो और इसे बड़े ही स्वाद के साथ खाया जाए।
कई बार आम देखने में तो अच्छा दिखता है लेकिन स्वाद में वह खट्टा होता है। तो चलिए आज हम mango test आपको बताते हैं दो ऐसे खास टिप्स। जिनके जरिए आप भी अंदाज लगा सकते हैं कि आम खट्टा होगा या मीठा।
टिप्स नंबर 1 Tips 1
अगर आप भी आम खरीदने जा रहे हैं तो How to buy sweet mangoes आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उसके रंग से ज्यादा छिलके पर ध्यान दें। आपको बता दें आम अगर प्राकृतिक तरीके से पका होगा तो उसके छिलके पर एक भी दाग दिखाई नहीं देगा। इसके विपरीत यदि वह केमिकल से पकाया गया होगा तो उस पर दाग और काले धब्बे जरूर दिखाई देंगे।
टिप्स नंबर 2 Tips 2
आम खरीदने से पहले उसे थोड़ा दबाएं और सूंघ कर देखें। ऐसा करने पर यह चेक करें यदि उसमें health tips से अच्छी खुशबू आ रही हो तो समझ जाए कि वह प्राकृतिक रूप से पका है। इतना ही नहीं वो मीठा भी निकलेगा। इसके अलावा यदि आम को एल्कोहल से या फिर किसी रसायन द्वारा पकाया गया होगा तो उसमें से अजीब सी महक आएगी। ऐसा आम खाने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं।
शुगर के मरीज पहले लें सलाह First take advice of sugar patients –
वैसे तो आम सभी के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन यदि आप डायबिटिक या शुगर के मरीज है तो आपको इसके सेवन के पहले चिकित्सक की सलाह ले लेनी चाहिए। ताकि आप पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
गर्मियों में खाएंगे आम तो मिलेंगे ये लाभ — benefits of eating mango in summer
- कैंसर से बचाव में मददगार
- आंखें रहती हैं चमकदार
- कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार
- त्वचा के लिए है फायदेमंद
- पाचन क्रिया को ठीक करने में मददगार
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार
- गर्मी से बचाव करने में मददगार
Urad Dal Side Effects: काली उड़द दाल बढ़ा सकती है गठिया की संभावना, जानें जरूरी बातें