Advertisment

WPL 2023: स्टेडियम में जाकर देखना चाहते है वूमेंस प्रीमियर लीग, ऐसे करें टिकट की बुकिंग

WPL 2023: स्टेडियम में जाकर देखना चाहते है वूमेंस प्रीमियर लीग, ऐसे करें टिकट की बुकिंग WPL 2023: Want to watch Women's Premier League at the stadium, book tickets like this

author-image
Bansal News
WPL 2023: स्टेडियम में जाकर देखना चाहते है वूमेंस प्रीमियर लीग, ऐसे करें टिकट की बुकिंग

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की शुरूआत आज यानी शनिवार 4 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

Advertisment

महिला प्रीमियर लीग में 5 टीमें होंगी जिनमें से 3 टीमों की आईपीएल जैसी ही फ्रेंचाइजी है। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स नई फ्रेंचाइजी हैं जो इसमें शामिल हुई हैं। 26 मार्च को होने वाले फिनाले के साथ कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले टूर्नामेंट के सेरेमनी समारोह में बीसीसीआई ने शक्ति नाम के शुभंकर गीत का खुलासा किया है।

टिकट की बात करें तो BookMyShow पर इसकी बिक्री तेजी से हो रही है। महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है। महिलाओं के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टेडियम में फ्री में एंट्री मिल सकती हैं। वहीं महिला दर्शकों के लिए कुछ सीटें आरक्षित भी गई है। पुरुष के लिए टिकट के कीमतो की बात करें तो यह 100 रुपये से लेकर 400 रुपये के बीच में है।

ऐसे करें टिकट बुक

स्टेप 1: बुक माय शो ऐप या वेबसाइट पर सर्च बॉक्स में 'Women's Premier League' टाइप करें।
चरण 2: जब WPL होमपेज दिखाई दे, तो मैचों की सूची उनके संबंधित स्थानों के साथ देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
चरण 4: उस मैच का चयन करें जिसे आप देखना चाहते हैं
चरण 3: अपनी बैठने की वरीयता चुनें और फिर उसी के अनुसार टिकट का चयन करें।
चरण 4: अपने पसंदीदा स्टैंड में सीट का चयन करने के बाद भुगतान करें और आपका टिकट बुक हो जाएगा।

Advertisment

वहीं अंत में बताते चलें कि महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) को आप Jio Cinema ऐप और Sports18 नेटवर्क पर घर बैठे फ्री में भी देख सकते है।

mumbai indians gujarat giants WPL 2023 women premier league book my show Gujarat Giants vs Mumbai Indians WPL tickets
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें