IPL 2023 Tickets: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी IPL 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। 31 मार्च को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैपिंयस गुजरात गुजरात टाइटन्स धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भिड़ेगी। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि कोविड के बाद पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल में सभी टीमें होम वेन्यू के साथ-साथ बाहरी वेन्यू पर मुकाबला खेलेगी। मालूम हो कि कोरोनो की वजह से साल 2020 से लेकर 2022 तक IPL के सारे मुकाबले महज कुछ वेन्यू तक सीमित कर दिए गए थे। यानी 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब सभी 10 टीमों के पास अपनी होम ग्राउंड के कंडिशंस का फायदा उठाने का मौका होगा।
बता दें कि कुल 12 भारतीय शहर इस सीजन में 74 आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे। जिन शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे उनमें चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मोहाली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, धर्मशाला और गुवाहाटी शामिल है। अधिकांश वेन्यूज के टिकटों की बिक्री चालू हैं। 31 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के लिए टिकट पहले से ही पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध हैं। अहमदाबाद में GT के पहले तीन घरेलू खेलों की कीमत 400 रुपये से 800 रुपये तक है। वहीं हैदराबाद में टिकटों की कीमत सीमा 499 रुपये से 11,719 रुपये है।
पेटीएम इनसाइडर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है। टिकट की बुकिंग के लिए आप Paytm Insider पर जा सकते है। जबकि BookMyShow पर मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RC) के घरेलू मैचों के टिकट उपलब्ध होंगे।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के घरेलू मैचों के टिकट उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है।