Advertisment

ये कंपनी दे रही अपने कस्टमर को फ्री 130GB डेटा: करें जरा सा काम और फिर चलाएं मन भर कर नेट

Vi Guarantee Offer: आज के समय में मोबाइल यूजर्स के लिए नेट सबसे जरुरी हो गया है बिना नेट के मोबाइल चलाने का मन नहीं करता है।

author-image
Aman jain
ये कंपनी दे रही अपने कस्टमर को फ्री 130GB डेटा: करें जरा सा काम और फिर चलाएं मन भर कर नेट

Vi Guarantee Offer: आज के समय में मोबाइल यूजर्स के लिए नेट सबसे जरुरी हो गया है बिना नेट के मोबाइल चलाने का मन नहीं करता है।

Advertisment

आजकल पता नहीं चलता है कि मोबाइल का 2GB नेट कहां गायब हो जाता है। इन सब बातों को देखते हुए Vodafone Idea ने प्रीपेड यूजर्स के लिए Vi Guarantee Offer शुरू किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1795410690423066828

इस ऑफर में अब मौजूदा प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद भी अपने फेवरेट कंटेंट को देख पाएंगे और इसके लिए आप लोगों को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की भी कोई जरूरत नहीं है।

अब कंपनी ही आपको 130GB डेटा फ्री में डेटा दे रही है। आप भी जल्‍दी इसका लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

publive-image

क्या है ये ऑफर

VI Guarantee Offer में कंपनी की तरफ से Vi Prepaid SIM यूज करने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए 130GB फ्री डेटा का फायदा मिलेगा।

कंपनी ग्राहकों को 13 बार तक हर महीने के 28वें दिन प्रीपेड यूजर्स के नंबर पर 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा क्रेडिट करेगी। इसे यूजर आराम से इस्‍तेमाल कर सकता है।

आप भी उठा सकते ऑफर का लाभ

VI Guarantee Offer का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नंबर पर 239 रुपये का 28 दिन का या फिर इससे ऊपर के किसी भी प्लान से रिचार्ज करना होगा या दुकान से कराना होगा।

Advertisment

तभी आप इस Guarantee Offer का लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए है जो 5जी स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर हाल ही में नए 4जी फोन में अपग्रेड हुए हैं।

इस ऑफर की लाभ उठाने के लिए आपको 121199 पर कॉल करना होगा या फिर आप *199*199# भी डायल कर सकते हैं। इससे आपको इस ऑफर का लाभ मिल जाएगा।

इन राज्यों में नहीं मिलेगा ऑफर

Vi Guarantee Offer का फायदा सभी 4जी और 5जी यूजर्स उठा सकते हैं, लेकिन ये ऑफर फिलहाल मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक, ओडिशा और नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में रहने वाले यूजर्स को नहीं मिलेगा। आने वाले समय में कंपनी इन्‍हें भी ऑफर का फायदा दे सकती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mobile Launch in June 2024: June में लॉन्‍च होंगे इन कंपनियों के शानदार और दमदार फोन, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें