Advertisment

अब पति-पत्नी एक साथ कर पाएंगे हवाई तीर्थ यात्रा, जानें कैसे करें आवेदन?

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई तीर्थ दर्शन के नियमों में बदलाव किया गया है। अब तीर्थयात्रा पर पति और पत्नी एक साथ जा सकेंगे।

author-image
Bansal News
अब पति-पत्नी एक साथ कर पाएंगे हवाई तीर्थ यात्रा, जानें कैसे करें आवेदन?

भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई तीर्थ दर्शन के नियमों में बदलाव किया गया है। (MP Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) अब तीर्थयात्रा पर पति और पत्नी एक साथ जा सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही हवाई तीर्थ यात्रा के इस नियम में बदलाव की घोषणा की थी। अब बदले गए नियमों के तहत 3 जून 2023 तक दंपति (पति-पत्नी) से आवेदन मंगाए गए हैं।

Advertisment

पहले पति-पत्नी साथ में नहीं जा पा रहे थे

दरअसल, एमपी में 21 मई 2023 के दिन हवाई जहाज से पहली तीर्थयात्रा कराई गई थी, जिसके बाद से एमपी प्लेन से तीर्थयात्रा कराने वाला पहला राज्य बन गया था। लेकिन इस हवाई यात्रा के कुछ नियमों के चलते पति-पत्नी साथ में हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन योजना (MP Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) का लाभ नहीं ले सकते थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा

एमपी की पहली हवाई तीर्थ दर्शन योजना के दिन ही एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब तीर्थ दर्शन योजना के नियमों में बदलाव किया जाएगा, जिसके बाद से पति-पत्नी साथ में तीर्थ दर्शन योजना के लाभ ले सकते हैं। अब पति-पत्नी साथ में तीर्थदर्शन करने के लिए 03 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें?

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 इसके लिए आवेदक के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए स्टेप्स को फालो करते हुए फार्म भरें।

Advertisment

इन ​बुजुर्गों का होगा चयन

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में 65 साल से अधिक उम्र के गैर आयकरदाता की यात्रा कर पाएंगे। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए प्रदेश के 65 साल से अधिक आयु के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्ग को प्रदेश के बाहर स्थित चिन्हित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। जिसके लिए इनका चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।

15 किलो वजन का बैग ले जा सकेंगे

21 मई 2023 से शुरू हो रही इस हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा 19 जुलाई 2023 तक चलेगी। हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अधिकतम 15 किलो वजन का बैग ले जाने की अनुमित है। वहीं 7 किलो वजन का हैंड बैग ले जा सकते हैं। भोपाल एयरपोर्ट एक स्पेशल काउंटर तीर्थयात्रियों के लिए बनाया गया है। MP Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लिस्ट

21 मई – भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
23 मई – आगर-मालवा जिले के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
25 मई – बैतूल के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वृंदावन
26 मई – देवास के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
3 जून – खंडवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
4 जून – हरदा के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
6 जून – मंदसौर के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
8 जून – नर्मदापुरम के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वूंदावन
9 जून – नीमच के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
15 जून – बड़वानी के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
16 जून – इंदौर के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
18 जून – दमोह के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
3 जुलाई- अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
4 जुलाई- राजगढ़ के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
6 जुलाई- सीहोर के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
7 जुलाई- धार के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
6 जुलाई- रायसेन के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
9 जुलाई- झाबुआ के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी MP Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Ganga Dussehra: आज हरिद्वार में मां गंगा की दिव्य मूर्ति होगी स्थापित, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

MP Balu Dhanorkar Passed Away: नहीं रहे कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष धानोरकर, दुखद खबर

CBI Rolls-Royce Action: रोल्स-रॉयस के अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज

MP MP Tirth Yatra mukhyamantri tirth yatra mukhyamantri tirth yatra yojana Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Application tirth yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें