Advertisment

खो गया है ड्राइविंग लाइसेंस? अब परेशान होने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें डुप्लीकेट डीएल के लिए आवेदन

अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो चालान कट सकता है. अब ऐसा भी हो सकता है कि यह दस्तावेज कहीं खो जाए, लेकिन अब डीएल खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन (Duplicate Driveing License Online Apply) कर सकते हैं.

author-image
Bansal news
खो गया है ड्राइविंग लाइसेंस? अब परेशान होने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें डुप्लीकेट डीएल के लिए आवेदन

Driving License Online Application Process:   कई लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा. उनका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है. और इसके बारे में न जाने उन्हें कितने सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिल पाता है.

Advertisment

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना खोया हुआ लाइसेंस घर बैठे कैसे वापस पा सकते हैं.

अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो चालान कट सकता है. अब ऐसा भी हो सकता है कि यह दस्तावेज कहीं खो जाए, लेकिन अब डीएल खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन (Duplicate Driveing License Online Apply) कर सकते हैं.

Advertisment

अलग-अलग राज्यों में इसकी प्रक्रिया अलग-अलग है. सभी राज्यों के बारे में बताना संभव नहीं है. ऐसे में उदाहरण के तौर पर हम यहां मध्यप्रदेश (mp) की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं.

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेज इकट्ठा करने होंगे। आपको इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ सकती है. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको फॉर्म-2 (एलएलडी) में आवेदन, मूल लाइसेंस, लाइसेंस की फोटोकॉपी, एफआईआर की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण और पते के प्रमाण की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए इन चरणों का करें पालन

-मध्य प्रदेश (MP) में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले सारथी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएं.

Advertisment

-यहां दिए गए 'ऑनलाइन सर्विस' के विकल्प को चुनें.

-इसके बाद 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं' चुनें.

-फिर राज्य 'मध्य प्रदेश' का चयन करें.

-यहां 'ड्राइविंग लाइसेंस' पेज पर जाएं और 'डीएल पर सेवाएं (नवीनीकरण/डुप्लिकेट/एईडीएल/आईडीपी/अन्य) पर क्लिक करें-

-'जारी रखें' चुनें और फिर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और अपना जन्मदिन दर्ज करें.

-इसके बाद प्राप्त डीएल विवरण में से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.

Advertisment

-इसके बाद अपने राज्य का नाम और आरटीओ चुनें.

-अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस विवरण की पुष्टि करें और फिर 'डुप्लिकेट डीएल जारी करना' चुनें.

-अब आपको बताना होगा कि आप डीएल के लिए आवेदन क्यों करना चाहते हैं.

-इसके बाद पहले भरा हुआ आवेदन पत्र और भुगतान के बाद प्राप्त स्लिप डाउनलोड करें.

-आपको इन दोनों दस्तावेजों को आरटीओ कार्यालय ले जाना होगा और वहां जमा करना होगा.

- कुछ दिनों बाद आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 

ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका आपका बना देगा कंगाल, एक झटके में होती है लाखों की चोरी, पुणे से आया चौंकाने वाला मामला!

Janmashtami 2023: भगवान श्रीकृष्ण का आठ अंक से है सीधा संबंध, जानें इसका रहस्य

Aditya-L1 Surya Mission: ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी-चंद्रमा की ली तस्वीरें, देखिए कैसी है

India Weather Report: देश में फिर लौट आया मानसूनी बारिश का दौर, 14 राज्यों में बारिश का जारी अलर्ट

Shri Krishna Janmashtami: मप्र में यहां विराजते हैं मूंछों वाले श्रीकृष्ण, जन्माष्टमी पर उमड़ता है भक्तों का सैलाब

dl Driving License in india Driving License in up Driving License Lost How to apply for Driving License how to download Driving License riving license
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें