Advertisment

Bemetara Biranpur News: दो छात्रों के विवाद ने कैसे बंद कराया छत्तीसगढ़, जानें बेमेतरा बिरनपुर का हाल

बेमेतरा। Bemetara Birampur News : छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो स्कूली बच्चों के बीच उपजे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। प्रदेश बंद के आह्वान के बीच गांव में आगजनी के साथ पुलिस व पत्रकारों पर पत्थबाजी हुई। दो छात्रों के विवाद ने कैसे छत्तीसगढ़ बंद कराया। जानें अब कैसे हैं बेमेतरा-बिरनपुर के हाल।

author-image
Bansal News
Bemetara Biranpur News: दो छात्रों के विवाद ने कैसे बंद कराया छत्तीसगढ़, जानें बेमेतरा बिरनपुर का हाल

बेमेतरा। Bemetara Biranpur News : छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो स्कूली बच्चों के बीच उपजे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। प्रदेश बंद के आह्वान के बीच गांव में आगजनी के साथ पुलिस व पत्रकारों पर पत्थबाजी हुई। दो छात्रों के विवाद ने कैसे छत्तीसगढ़ बंद कराया। जानें अब कैसे हैं बेमेतरा-बिरनपुर के हाल।

Advertisment

शनिवार 08 अप्रैल को उपजे विवाद के बाद सोमवार को भी बेमेतरा में तनाव बढ़ गया। कुछ लोगों ने चेचानमेटा गांव के एक घर में आग लगा दी, जैसे ही यह आग घर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंची तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें-Jharkhand Jamshedpur Violence News: धारा 144 के बीच इंटरनेट सेवा बंद, जमशेदपुर में क्या चल रहा है

पुलिसकमियों - पत्रकारों पर पथराव

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस बीच पुलिसकमियों और पत्रकारों पर भी पथराव किया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ ही आईजी आनंद छाबड़ा भी मौके पर मौजूद रहे। दरअसल, शनिवार को दो गुटों में हुए विवाद में बीच-बचाव कर रहे युवक की मौत होने से लोगों में आक्रोश है।

Advertisment

Bemetara-Birampur-News-dispute-two-students-shutdown-Chhattisgarh-condition

प्रदेश बंद का आह्वान करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन की झुमा झटकी भी हुई। बीजेपी कार्यकर्ता और VHP के पदाधिकारी इस दौरान बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने साजा गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

बंद के दौरान हुए बवाल के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पुलिस ने हिरासत में लिया। वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। उनके साथ कई लोग भी चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

बेमेतरा हिंसा में हुई थी युवक की मौत

बेमेतरा हिंसा में हुई एक युवक की मौत पर विश्व हिंदू परिषद के छत्ती बंद के आह्वान को देखते हुए प्रदेश की राजधानी सहित कुछ स्कूलों को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सीएम सीएम भूपेश बघेल ने शांति की अपील करते हुए कहा कि हिंसा के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-MP Congress CM Face : हमारे पास सीएम पद के लिए एक ही चेहरा है कमलनाथ : दिग्विजय सिंह

प्रदेश बंद को देखते हुए पुलिस ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर - 9479191099 भी जारी किया। रायपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि विश्व हिंदू परिसद और बजरंग दल के बंद के आह्वान के बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है। लगातार पेट्रोलिंग के साथ ही रूट डाइवर्ट भी किए गए हैं।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-10-at-6.16.52-PM.mp4"][/video]

बिरनपुर में सभी दोषियों पर कार्रवाई जारी

उधर, गृहमंत्री ने बंसल न्यूज से खास बातचीत करते हुए बिरनपुर घटना पर कहा कि BJP और VHP का छत्तीसगढ़ बंद असफल है। BJP चुनावी साल में अफवाह फैला रही है। हम जल्द ही पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। बिरनपुर में सभी दोषियों पर कार्रवाई जारी है। BJP छग में माहौल बिगाड़ना चाहती है।

यह भी पढ़ें – India First Underwater Metro : पानी के अंदर दौड़ेगी भारतीय मेट्रो, कब हो रही शुरू

बता दें कि शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी। साथ ही साजा थाना पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें पुलिस जवान भी घायल हुए। पुलिस तभी से स्थित नियंत्रित करने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह विवाद स्कूल जाने वाले दो बच्चों के बीच हुआ था, जिसने इतना बड़ा रूप ले लिया।

साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव का मामला

जानकारी के मुताबिक साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव के आसपास बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग रहते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां दो हिंदु लड़कियों ने एक समुदाय विशेष के लड़कों से शादी कर ली थी, जिसके बाद से इन दोनों गुटों में एक दूसरे के प्रति आक्रोश था। इस गुस्से को शनिवार के दिन दो स्कूल छात्रों की लड़ाई ने आग दे दी।

यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान में बीजेपी, करणी सेना के साथ ही बजरंग दल व व्यावसायिक संगठनों ने बंद समर्थन दिया। सभी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। रावणभाठा अंतरराज्यीय बस स्टेंड पर यात्री बस पर पथराव भी किए जाने की सूचना मिली। दुकानें बंद कराई गईं।

Bemetara Birampur News Bemetara Birampur dispute of two students Know the condition shutdown Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें