/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Harda-Blast-News.jpg)
हाइलाइट्स
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट केस
बंसल न्यूज का बड़ा खुलासा
युवती ने बताई हादसे की वजह
Harda Factory Blast:हरदा ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने खुलासा किया है कि केमिकल बनाते समय चिंगारी निकलने से आग लगी है। चिंगारी से भड़की आग से ब्लास्ट हुआ है। युवती के अनुसार मजदूर बॉक्स को खोलने का काम कर रहे थे। जिसके बाद ये चिंगारी से आग भड़क गई। फैक्ट्री (Harda Factory Blast Reason) के पहले फ्लोर पर कैमिकल से भरा टैंक था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1755127468892004504
किसी तरह भागकर युवती ने बचाई जान
घटना पर युवती का कहना है कि जैसे ही आग भड़की वहां मौजूद मजदूरों ने भागकर जान बचाने की कोशिश की। युवती ने भी भाग कर जान बचाई। हालांकि इस दौरान उसकी भाभी भी वहां मौजूद थी। जिसका अभी कोई पता नहीं है। फैक्ट्री के पहले फ्लोर पर कैमिकल (Cemical ) से भरा टैंक था।
कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं
हरदा में हुए हादसे के कारणों को लेकर अभी आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच वहां काम करने वाली एक महिला मजदूर के बयान से, दुर्घटना के पीछे संभावित कारणो के कुछ संकेत मिले हैं।
सुतली बम को रंगने के लिए केमिकल का उपयोग
हादसे के वक्त फैक्ट्री में सुतली बम को रंगने के काम में लगी बैतूल की निवासी एक मजदूर ने बताया कि कैसे कुछ मजदूर एक बॉक्स को खोलने का काम कर रहे थे। बॉक्स को खोलते समय चिंगारी निकली। जिसके बाद किसी चिंगारी से पहले वहां पर राखी बारूद में आग लगी। युवती ने किसी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पर इस दौरान उसकी भाभी का पता नहीं है।
फैक्ट्री से करीब 3 किलोमीटर दूर मिला बारूद का ढेर
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) हादसे में नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में बंसल न्यूज (Bansal News) ने ग्राउंड जीरो पर जाकर बड़ा खुलासा हुआ है। फैक्ट्री से करीब 3 किलोमीटर दूर मिला बारूद का ढेर मिला है। इस बारूद के ढेर के पास बंसल न्यूज की टीम पहुंची है। इस ढेर को देखकर समझ आता है कि यहां पर भी कभी भी हादसा हो सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/harda-factory-blast-yuvti-559x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें