Advertisment

CG Budget 2024: युवाओं और महिलाओं पर साय सरकार का कितना फोकस ? जानिए क्या मिला ख़ास

CG Youth & Women Budget 2024: छत्तीसगढ़ में आज साय सरकार का पहला बजट पेश हुआ. इस बजट में सरकार ने महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया है.

author-image
Manya Jain
CG Budget 2024: युवाओं और महिलाओं पर साय सरकार का कितना फोकस ? जानिए क्या मिला ख़ास

हाइलाइट्स 

  • आज साय सरकार का पहला बजट पेश
  • युवाओं और महिलाओं पर कितना फोकस
  • महिलाओं और युवाओं को मिली बड़ी सौगात 
Advertisment

CG Budget 2024: छत्तीसगढ़ में आज साय सरकार का पहला बजट पेश हुआ. वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में 1,47,500 हज़ार का बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया है.

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का प्रावधान किया है.

   महतारी वंदन योजना को 117 करोड का प्रावधान 

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹12000 वार्षिक दिया जाएगा. 1 मार्च से महिलाओं को महातारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा.

Advertisment

जिसके तहत 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

   PM मातृ वंदना योजना

PM मातृ वंदना योजना के लिए 117 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करेगा.

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है.

Advertisment

इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान लाभ मिलेगा.

योजना के अंतर्गत 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय महिलाओं को मिलेंगे. लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच के बाद उन्हें 2000 रुपए मिलेंगे.

बच्चे के जन्म के पंजीकरण के बाद बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होते ही 2000 रुपए किश्त मिलेगी.

Advertisment

इस योजना की लाभ राशि  DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार निम्नलिखित किश्तों में राशि का भुगतान करेगी.

   सशक्तिकरण हेतु बनाया जाएगा महिला सदन 

ग्राम पंचायतों में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए महिला सदन का निर्माण किया जायेगा. इस हेतु 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

संबंधित खबर: 

CG Budget 2024: 400 यूनिट तक बिजली विभाग में बिल हाफ, पुलिस में 1889 पदों पर भर्ती, वित्त मंत्री चौधरी बोले- हमारा फोकस ‘GYAN’ पर

   युवाओं के लिए क्या ख़ास 

UPSC की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान किया गया. राजस्व प्रकरणों के लिए अतिरिक्त न्यायालय, और तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पद सृजित होंगे पुलिस में 1889 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इसके अलावा लैब टेक्नीशियन के 375 पद सृजित होंगे. युवा को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगीसौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

   उद्यम क्रांति योजना का प्रावधान 

युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान. स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

   छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना प्रारंभ

छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण पारंपरिक खेलों के लिए छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जाएगी.

जिसके लिए 20 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के कुनकुरी में मॉडर्न खेल स्टेडियम का निर्माण होगा. इस हेतु 02 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

जिला रायगढ़ एवं बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा. इस हेतु 04 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

Chhattisgarh Budget news CG assembly budget session cg vidhan sabha budget Cg Budget Session 2024 Chhattisgarh Budget 2024 Chhattisgarh Budget 2024 Highlights chhattisgarh budget satra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें