Advertisment

Indian Railway : कितने रूपये में बनती है ट्रेन, कीमत जानकर रह जाएंगे आप दंग

Indian Railway : कितने रूपये में बनती है ट्रेन, कीमत जानकर रह जाएंगे आप दंग How much does it cost to make a train how much is the cost of the train vkj

author-image
deepak
Indian Railway : कितने रूपये में बनती है ट्रेन, कीमत जानकर रह जाएंगे आप दंग

Indian Railway : एक स्थान से हजारों किलोमीटर दूर जाने के लिए भारतीय रेल (Indian Railway) सबसे अच्छा साधन माना जाता हैं। भारतीय रेल (Indian Railway)  में हर वर्ग सफर करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इतनी बड़ी ट्रेन को बनाने में कितनी लागत आती होगी। आपका मन भी होगा की आखिर ट्रेन की कीमत क्या होगी। कभी-कभी तो आपके मन में ट्रेन को खरीदने का मन भी करता होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि एक ट्रेन को बनाने में कितनी लागत आती है...

Advertisment

publive-image

एक सामान्य पैसेंजन ट्रेन की बात करते तो पैसेंजर ट्रेन (Indian Railway)  को बनाने में करीब 50 करोड़ से 60 करोड़ रूपये का खर्च आता है। हालांकि यह खर्चा कम है क्योंकि पैसेंजर ट्रेनों में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा सुविधाएं कम होती है। अगर एक्सप्रेस ट्रेन (Indian Railway)  की बात करें तो एक एक्सप्रेस ट्रेन में 24 कोच होते है और हर एक कोच की लागत करीब 2 करोड़ रूपये होती है। यानी कुल ट्रेन की कीमत 48 करोड़ रूपये होगी। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेन (Indian Railway) के इंजन की कीमत 20 करोड़ रुपये होती है तो कुल मिलाकर एक एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत करीब 68 करोड़ रूपये होती है।

publive-image

एसी ट्रेन (Indian Railway)  की कीमत की बात करें तो एसी ट्रेन के इंजन के अलावा उसमें कई तरह के कोच होते हैं। ट्रेन के एक कोच (Indian Railway)  को बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्चा आता है। हालांकि इनकी कीमत कोच की सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग होती है। जनरल और स्लीपर के मुकाबले एसी कोच महंगे होते हैं।

publive-image

आपको बता दें कि ट्रेन (Indian Railway)  के कोच को इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। इसलिए कोच की लागत कम होती है लेकिन ट्रेन के इंजन की कीमत 20 करोड़ रूपये से अधिक होती है। हालांकि यह भी सस्ता है क्योंकि ये भारत में ही बनाई जाती है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें