Advertisment

UAE Hindu Temple: अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर के बारे में कितना जानतें हैं आप ? जानिए यहां

UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. हम आपको मंदिर की कुछ झलकियाँ दिखाएगें.

author-image
Manya Jain
UAE Hindu Temple: अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर के बारे में कितना जानतें हैं आप ? जानिए यहां

UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था द्वारा इस विशाल हिंदू मंदिर का निर्माण किया गया है.

Advertisment

आज हम आपको अबूधाबी में बने पहले हिंदू मंदिर की कुछ झलकियाँ दिखाएगें.

अबू धाबी में 27 एकड़ भूमि पर बने इस मंदिर में भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण है.

जानकारी के मुतबिक इस मंदिर (UAE Hindu Temple) का निर्माण कार्य 2019 से शुरू हुआ था. जिसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने जमीन दान में दी थी.

Rajasthan artisans made Hindu Temple in Abu Dhabi PM Modi inaugurate on 14 February | Hindu Temple in Abu Dhabi: राजस्थान के कारीगरों ने UAE में बनाया भव्य हिंदू मंदिर, इस दिन

इस मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है. जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है. मंदिर प्राधिकारियों के अनुसार, जिस ओर गंगा का जल बहता है. वहां पर एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर बनाया गया है.

Advertisment

संगमरमर के अग्रभाग के साथ सात शिखर शामिल हैं, जो देश के प्रत्येक अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं.

For Indians, UAE's new temples bring feeling of home away from home | Arab News

मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान का गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि, यूएई में तीन और हिंदू मंदिर हैं. हालांकि अबू धाबी में बना यह पहला पारंपरिक हिन्दू मंदिर होगा.

UAE: Huge demand from overseas to visit Abu Dhabi's BAPS Hindu temple - News | Khaleej Times

बताया जा रहा है कि मंदिर पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में बना है.

Advertisment

UAE First Hindu Temple in Abu Dhabi PM Narendra Modi Inaguration Ceremony | UAE Hindu Temple: यूएई में बन रहा पहला भव्य हिंदू मंदिर, उद्घाटन में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए क्या

मंदिर के लिए 40,000 घन मीटर संगमरमर, 1,80,000 घन मीटर स्टैंडस्टोन और 1.8 मिलियन से अधिक ईंटों का इस्तेमाल हुआ है.

World awaits inauguration of Hindu temple in UAE by PM Modi

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें