/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-1-1.png)
UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था द्वारा इस विशाल हिंदू मंदिर का निर्माण किया गया है.
आज हम आपको अबूधाबी में बने पहले हिंदू मंदिर की कुछ झलकियाँ दिखाएगें.
अबू धाबी में 27 एकड़ भूमि पर बने इस मंदिर में भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण है.
जानकारी के मुतबिक इस मंदिर (UAE Hindu Temple) का निर्माण कार्य 2019 से शुरू हुआ था. जिसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने जमीन दान में दी थी.
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/02/05/2617806-df-gdu-vhiu-86.jpg)
इस मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है. जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है. मंदिर प्राधिकारियों के अनुसार, जिस ओर गंगा का जल बहता है. वहां पर एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर बनाया गया है.
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/14022024/BAPS Hindu Mandir_Abu Dhabi_wide.jpg)
संगमरमर के अग्रभाग के साथ सात शिखर शामिल हैं, जो देश के प्रत्येक अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/sites/default/files/styles/n_670_395/public/2022/10/15/3492211-1676672487.jpg)
मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान का गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि, यूएई में तीन और हिंदू मंदिर हैं. हालांकि अबू धाबी में बना यह पहला पारंपरिक हिन्दू मंदिर होगा.
बताया जा रहा है कि मंदिर पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में बना है.
/bansal-news/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/be2a98c0f06ab89ab42b5fffaccfbcec1702177735697837_original.jpg)
मंदिर के लिए 40,000 घन मीटर संगमरमर, 1,80,000 घन मीटर स्टैंडस्टोन और 1.8 मिलियन से अधिक ईंटों का इस्तेमाल हुआ है.
/bansal-news/media/post_attachments/media/details/ANI-20240204162302.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें