रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी का मुद्दा, बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया, तो कांग्रेस इसे भ्रम की राजनीति बता रही है। चुनावी साल में युवाओं के भविष्य से जुड़ा मामला क्या गेमचेंजर साबित होगा। इ
पीएससी का जिन्न एक बार फिर निकला
छत्तीसगढ़ की सियासत में पीएससी का जिन्न एक बार फिर निकल आया है। चुनावी साल में बीजेपी पीएससी के बहाने कांग्रेस सरकार को घेरने में जुट गई है। बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी ने पीएससी में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत आंसर देने वालों को भी पूरे नंबर दिए गए।
जबकि सही आंसर लिखने वालों को कम मार्क्स मिले। बीजेपी PSC परीक्षा में अपने चहेते को पास करने की बात कह रही है। और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग भी कर रही है।
सीबीआई जांच की मांग की : BJP
हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। सरकार जो बैठी हुई है उसकी जिम्मेदारी बनती है। इस तरह की स्थितियां जो छत्तीसगढ़ियां भाई-बहनों के लिए निर्मित हो रही हैं। उस मामले में दूध का दूध पानी का पानी करें। सीबीआई रोक इसलिए भूपेश बघेल जी ने लगाई। ताकि उनका माफिया राज पांचों साल तक चल सके। नैतिकता बाकि है तो वह अपना मुंह खोल सकते हैं। –ओपी चौधरी, बीजेपी महामंत्री
हाईकोर्ट ने पीएससी से मांगा जवाब
इधर ननकीराम कंवर की याचिका पर हाईकोर्ट ने पीएससी से जवाब मांगा है। जिसमें अफसरों के रिश्तेदारों के चयन को लेकर याचिका लगाई गई है। इसके पहले भी बीजेपी ने पीएससी की सीट पर बोली लगाने का आरोप लगाया था।
जिसके बाद सीएम भूपेश ने जांच कराने की बात कहते हुए कहा था। कि चयनित बच्चे राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट परिवार के हैं। ये तो कोई अपराध नहीं है। अब एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ा। तो कांग्रेस इसे भ्रम फैलाने की राजनीति करार दे रही है।
गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं: कांग्रेस
गड़बड़ी पीएससी में नहीं है गड़बड़ी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दिमाग में है। दरअसल इनके पास मुद्दे नहीं है। और मुद्दों के दिवालियापन में राज्य की सबसे विश्वसनीय संस्था जो युवाओं के सपनों को साकार करती हैं।
राज्य लोक सेवाओं की परीक्षाओं पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। आपके पास एक भी तथ्यात्मक तर्क नहीं है। आपके पास गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है। फिर आप पीएससी जैसी विश्वसीन संस्था पर सावल खड़ा करके कहीं न कहीं अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। इसके पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने ये किया है। –सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार प्रमुख
कांग्रेस इस मामले को लेकर क्या एक्शन लेती है। और विपक्ष इसपर सरकार को कैसे घेरती है। ये तो जल्द पता चल जाएगा। लेकिन सियासत से इतर मामला युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। तो चुनावी साल में युवा वोटर का तबका। गेमचेंजर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ
Vastu tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें इन भगवानों की मूर्तियां, ये होता है असर
CAT Exam 2023 Last Date: कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, इस लिंक से जल्द करें आवेदन
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ पीएससी, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, ओपी चौधरी, आज का मुद्दा, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh PSC, Chhattisgarh Election 2023, OP Chaudhary,